Himachal Politics: 'प्रदेश में व्यवस्था तो नहीं लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार का परिवर्तन हो जाएगा', जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर तंज
Himachal News: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में सुक्खू सरकार पर तंंज कसा. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन तो नहीं, लेकिन सरकार का परिवर्तन हो जाएगा.
Jairam Thakur Taunt Congress: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में करीब सात महीने पहले सत्ता परिवर्तन हुआ. प्रदेश की सत्ता पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) काबिज हुए. मुख्यमंत्री इसे सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन बता रहे हैं. व्यवस्था परिवर्तन के इसी नारे पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने निशाना साधा.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन तो होता हुआ नजर नहीं आ रहा. जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन तो नहीं होगा, लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार का परिवर्तन हो जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था चिंता का विषय है. कानून से संबंधित एक-दो नहीं, बल्कि कई मामले सामने आए हैं. चंबा में युवक के आठ टुकड़े कर दिए गए.
ABP LIVE के संवाददाता अंकुश डोभाल के साथ बातचीत।@abplive @ABPNews pic.twitter.com/7pPbKNZp9X
— Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) July 22, 2023
जयराम ठाकुर ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी दिनदहाड़े गोली चल रही है. हाल ही में शिमला में हुए ब्लास्ट ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार को इन मुद्दों पर गंभीरता बरतने की जरूरत है. एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा "आपदा के दौरान प्रदेश सरकार केंद्र पर आरोप लगाने में व्यस्त रही. केंद्र की ओर से रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर भेजे गए, उसमें मंत्री और सीपीएस फोटो खींचते हुए देखे गए. इन हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ रेस्क्यू के लिए किया जाना था."
'नियमों का उल्लंघन कर रहे कांग्रेस के लोग'
उन्होंने कहा कि वो भी प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. इस तरह की सहायता के लिए हेलीकॉप्टर हुआ है. जयराम ठाकुर ने इसे सरासर नियमों के खिलाफ करार दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कई स्थानों पर मुख्य संसदीय सचिवों की धर्मपत्नी पीड़ितों को राहत राशि बांटती हुई नजर आ रही हैं. यह भी पूरी तरह नियमों के खिलाफ है. यह अधिकार स्थानीय प्रशासन का होता है. पीड़ितों को मदद या तो चेक से दी जाती है, या सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है. प्रदेश में पीड़ितों के साथ फोटो खिंचवाकर नियमों का उल्लंघन हो रहा है.
ऑपरेशन लोटस पर क्या बोले जयराम ठाकुर?
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर पकड़ को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यही समझ नहीं आ रहा कि आखिर सरकार किसकी है? यह कहते तो हैं कि सरकार उनकी है, लेकिन ऐसा लगता नहीं है. ऑपरेशन लोटस के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसमें कुछ नहीं कर रही. कांग्रेस में अपने ही लोग कह रहे हैं कि उनका कोई काम नहीं हो रहा. वो अगर ऐसा कह रहे हैं, तो कुछ न कुछ जरूर हो रहा है.
वहीं, उन्होंने साल 2024 के चुनाव के लिए एकजुट हो रहे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी एकता के नाम पर कुछ होने वाला नहीं है. साल 2014 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीते. साल 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत हुई है और अब साल 2024 में भी उनकी ही जीत होगी. इसमें कोई संशय नहीं है.