Himachal Pradesh News: पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव (Jalandhar Lok Sabha by-election) के लिए हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM of Himachal Pradesh Mukesh Agnihotri) को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को इस सीट पर प्रभारी बनाया है. उपचुनाव की घोषणा होते ही उप मुख्यमंत्री इस सीट पर काम करने के लिए जुट जाएंगे. कांग्रेस के लिए विपरीत परिस्थितियों में मुकेश अग्निहोत्री को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि वह उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से मिली जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 


जीत को लेकर तैयार करेंगे रोडमैप-अग्निहोत्री
अग्निहोत्री ने कहा कि हम जहां जाते हैं, वहां जीत निश्चित हो जाती है. अग्निहोत्री ने कहा कि वे जीत को लेकर जल्द रोडमैप तैयार करेंगे. सभी नेताओं के साथ मिलकर बैठक की जाएगी. बता दें कि साल 2019 में जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस पार्टी जीती थी. इस पर दोबारा जीत हासिल करने की चुनौती रहने वाली है. पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन खास नहीं रहा. ऐसे में अब अग्निहोत्री का अनुभव पंजाब कांग्रेस के काम आने वाला है.


अब तक कोई भी चुनाव नहीं हारे हैं अग्निहोत्री
पत्रकार से राजनेता बने मुकेश अग्निहोत्री अपने राजनीतिक जीवन में आज तक कोई चुनाव नहीं हारे हैं. साल 2003 से लेकर साल 2022 तक उन्होंने लगातार पांच चुनाव में जीत हासिल की. इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने उन्हें लगातार जीत हासिल करने का मंत्र देने के लिए दिल्ली की एक विशेष कार्यशाला में भी आमंत्रित किया था. मुकेश अग्निहोत्री की पंजाबी में भी अच्छी पकड़ है. वे जिला ऊना से संबंध रखते हैं और ऊना की बोली भी पंजाबी ही है. ऐसे में मुकेश अग्निहोत्री अपनी बेहतर पंजाबी का इस्तेमाल करेंगे. साथ ही जिस तरह वे विपक्षी पार्टियों पर हमलावर रहते हैं, उसका इस्तेमाल भी इन उपचुनाव में भरपूर किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने के बाद अब अग्निहोत्री के सामने जालंधर लोकसभा उपचुनाव जीतने की चुनौती है.


Himachal: VVIP नंबर के लिए करोड़ों की बोली लगाने वाले निकले फ्रॉड, डिप्टी सीएम ने बताया अब क्या होगा?