हिमाचल: कभी सचिवालय के बाहर धक्के, कभी सर्दी में क्रमिक अनशन, चार साल बाद आया JOA-IT 817 का रिजल्ट
JOA-IT 817 Result Out: एचपी में लंबे समय से चली आ रही JOA-IT 817 भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों ने इसके लिए धरना और अनशन किए थे। 1862 पदों के लिए परिणाम घोषित हुए हैं.
Himachal Pradesh State Selection Commission: हिमाचल प्रदेश में बीते लंबे वक्त से एक लंबित भर्ती परीक्षा परिणाम में खूब सुर्खियां बटोरी. बात चाहे राज्य सचिवालय के बाहर घंटों तक धक्के खाने की हो या फिर हाड कंपा देने वाली ठंड में क्रमिक अनशन करने की, JOA-IT 817 अभ्यर्थियों ने हर मोर्चे पर अपनी लड़ाई जोर-शोर से लड़ी. अब करीब तीन से चार साल के लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने JOA-IT 817 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.
JOA-IT 817 के अभ्यर्थी बीते करीब तीन हफ्ते से राज्य चयन आयोग के बाहर क्रमिक अनशन पर भी बैठे हुए थे. अब आयोग ने 1 हजार 862 पोस्टों पर परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं. इन अभ्यर्थियों को अलग-अलग विभागों में नियुक्तियां दी गई हैं. इनमें कृषि, बिजली बोर्ड, आबकारी, शहरी विकास विभाग, उच्च शिक्षा, जल शक्ति, लोक निर्माण, तकनीकी शिक्षा, उपायुक्त कार्यालय, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग के साथ कई अन्य विभाग भी शामिल हैं.
2 लाख 09 हजार 992 ने दी थी लिखित परीक्षा
JOA-IT 817 पर भर्ती आने के बाद 2 लाख 27 हजार 838 अभ्यर्थियों ने इसके लिए अप्लाई किया था. 2 लाख 09 हजार 992 ने लिखित परीक्षा दी. इसकी लिखित परीक्षा 21 मार्च 2021 को हुई थी, जिसमें 1 लाख 7 हजार 878 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. लिखित परीक्षा में 1 लाख 2 हजार 114 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए. 85 नंबर की लिखित परीक्षा होने के बाद 19 हजार 028 अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया. यह टाइपिंग टेस्ट 14 जुलाई 2021 से लेकर 26 अगस्त 2021 तक हुए. इनमें 17 हजार 058 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया और 1 हजार 962 अभ्यर्थी इसमें शामिल नहीं हुए. आठ दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियमों के मुताबिक टाइपिंग टेस्ट से छूट दी गई थी. इन 17 हजार 058 अभ्यर्थियों में से 9 हजार 576 ने टाइपिंग टेस्ट पास किया.
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था मामला
इसके बाद टाइपिंग टेस्ट ने 5 हजार 717 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया. 15 नंबर की डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 से लेकर 31 अगस्त 2022 तक हुई. इसके बाद 16 मई, 2024 से लेकर 31 मई 2024 और फिर 10 जून 2024 से 20 जून 2024 तक यह प्रक्रिया पूरी हुई. इस बीच यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा और हिमाचल विधानसभा में भी इसकी गूंज सुनाई दी. सोशल मीडिया पर भी अभ्यर्थियों ने लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा. 5 हजार 220 अभ्यर्थियों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया. यहां भी 385 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 112 अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से रिजेक्ट किया गया. अब अंत में 1 हजार 862 पोस्टों पर यहां रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.
बता दें कि साल 2020 में सितंबर के महीने में JOA-IT 817 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी. इस संबंध में 9 नवंबर, 2023 को सुप्रीम कोर्ट का भी जजमेंट आया था. इस जजमेंट में सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने साल 2020 के नियमों के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया पूरे करने के आदेश दिए थे. सुप्रीम कोर्ट से लड़ाई जीतने और राज्य सरकार की ओर से मंजूरी मिल जाने के बाद अभ्यर्थियों का लंबित परीक्षा परिणाम घोषित होने का इंतजार रहा. अब राज्य चयन आयोग की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द ज्वाइनिंग का इंतजार रहेगा.
ये भी पढ़ें: Himachal: लापता लोगों को ढूंढने के लिए 206 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी, 55 में से 28 लोगों की अब भी तलाश