Himachal News: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. प्रदेश की जीडीपी में पार्टी में कारोबार का 4.3 फीसदी हिस्सा है. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश का दीदार करने के लिए आते हैं. पहाड़ों की रानी शिमला के साथ मनाली, कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. देशभर में जब गर्मी पड़ती है, उस वक्त पहाड़ों की ठंडक का आनंद लेने पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.
जुलाई में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट
हिमाचल प्रदेश में साल 2023 में पर्यटकों की आमद के सभी रिकॉर्ड टूटे. जून 2023 तक ही प्रदेश में एक करोड़ छह हजार पर्यटकों की आमद हो चुक थी. यह हिमाचल प्रदेश के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा आमद रही, लेकिन जुलाई के महीने में जैसे ही मौसम खराब हुआ. वैसे ही पर्यटकों की आमद में भारी गिरावट आ गई. साल 2023 में हर महीने औसतन जहां 20 लाख पर्यटक हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पहाड़ों का दीदार करने के लिए पहुंच रहे थे. वहीं, जुलाई महीने में यह आंकड़ा सिमट कर 8 लाख 25 हजार पर आ गया. कुल्लू, मनाली, मंडी, किन्नौर और लाहौल स्पीति में हुई तबाही की वजह से पर्यटन कारोबार पूरी तरह प्रभावित हुआ. प्रदेश से खतरनाक तस्वीरों के सामने आने के बाद पर्यटकों ने शिमला आने से भी परहेज कर लिया.
आने वाले वक्त में कारोबार दौड़ने की है उम्मीद
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आमद एक-दो फ़ीसदी तक सीमित कर रह गई. प्रदेश में जो पर्यटक आए, वे ज्यादातर धार्मिक पर्यटन से ही संबंधित रहे. धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश का दीदार करने वाले पर्यटक देवी मां के सिद्ध शक्तिपीठों और अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन किए करने पहुंचे. प्रदेश में धीरे-धीरे अब मौसम साफ हो रहा है. सरकार युद्ध स्तर पर व्यवस्था को पटरी पर वापस लाने की कोशिश भी कर रही है. व्यवस्था के पटरी पर लौटने से ही पर्यटन अर्थव्यवस्था भी वापस पटरी पर आएगी. आने वाले दिनों में पर्यटन कारोबारियों को वापस काम के दौड़ने की उम्मीद है.
कब कितने पर्यटक आए हिमाचल?
बता दें कि जून 2023 तक हिमाचल में पर्यटकों की कुल संख्या एक करोड़ छह हजार का आंकड़ा पार कर चुकी थी. इनमें 99 लाख 78 हजार 504 देशी और 28 हजार 239 विदेशी पर्यटक शामिल हैं. साल 2018 में लगभग 87 लाख देशी और दो लाख विदेशी पर्यटक हिमाचल आए. वहीं, साल 2019 में 88.57 लाख देशी और लगभग दो लाख विदेशी पर्यटक यहां पहुंचे. साल 2020 में 21.63 लाख देशी और 41 हजार 803 विदेशी पर्यटक यहां आए. साल 2021 में 19.73 लाख देशी और 2 हजार 843 विदेशी पर्यटक प्रदेश भ्रमण पर पहुंचे. साल 2022 में 86.35 लाख देशी पर्यटक यहां भ्रमण पर जाए, जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या 7032 रही.
यह भी पढ़ें: Shimla Truck Accident: फिल्मी अंदाज में सड़क पर दौड़ता दिखा ट्रक, चपेट में आई चार गाड़ियां, पति-पत्नी की मौत