JP Nadda Himachal Visit: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. मोदी सरकार 3.0 में स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद नड्डा का यह पहला हिमाचल दौरा है. इससे पहले मोदी सरकार 1.0 में भी स्वास्थ्य मंत्री थे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद वे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं थे.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 4 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. जगत प्रकाश नड्डा मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाले हैं और मौजूदा वक्त में गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं.
नड्डा का दो दिवसीय हिमाचल प्रवास
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि 4 अक्टूबर को जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर पहुंचेंगे. यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बिलासपुर की जनता उनका स्वागत करेगी. हमेशा की तरह नवरात्रि के मौके पर नड्डा माता मंदिर धलौरा में दर्शन के लिए जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. 4 अक्टूबर को ही जगत प्रकाश नड्डा का बिलासपुर एम्स में विकासात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद उनकी अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी.
सिरमौर में करेंगे नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन
5 अक्टूबर को जगत प्रकाश नड्डा भारतीय जनता पार्टी के सिरमौर जिला कार्यालय के भवन का उद्घाटन करेंगे. हाल ही में यह भवन बनकर तैयार हुआ है. इसके बाद जगत प्रकाश नड्डा यहां जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नव निर्मित बीजेपी जिला कार्यालय देहरा की उद्घाटन पट्टिका का भी अनावरण करेंगे.
इसे भी पढ़ें: 'PM Modi राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनुयायी...', गांधी जयंती पर बोले हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल