Himachal Pradesh Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत आपदा के साथ हुई है. जिला कुल्लू, जिला मंडी और जिला शिमला के अलग-अलग इलाकों से आ रही तस्वीर ने एक बार फिर बीते साल की आपदा की भयावह तस्वीर लोगों के आंखों के सामने ला दी है. गुरुवार सुबह हिमाचल प्रदेश के तीन अलग-अलग जगह पर हुई बादल फटने की घटना ने 50 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. सुबह से ही दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आती रही और उसके बाद प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा.


PM मोदी की ओर से मदद का आश्वासन


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की. जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश सरकार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. जगत प्रकाश नड्डा मुख्यमंत्री से प्राकृतिक आपदा की वजह से पैदा हुई विकट परिस्थितियों की जानकारी ली. नड्डा ने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रधानमंत्री से नरेंद्र मोदी की ओर से हर संभव मदद हिमाचल प्रदेश को पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद भी इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि संकट की स्थिति में वह हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ खड़े हैं और राज्य सरकार की भी संभव मदद की जाएगी.


बीजेपी कार्यकर्ताओं को फील्ड पर जुटने के निर्देश


भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से भी बात की है. जगत प्रकाश नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी फील्ड पर जुड़ने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रभावितों तक मदद पहुंचाने के लिए कहा है. नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने स्तर पर भी लोगों तक राहत पहुंचाने का काम करेंगे.


राहत के लिए हिमाचल आएगी बीजेपी की टीम


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमेशा ही विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहते हैं. इस आपदा की घड़ी में भी हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ खड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बादल फटने की वजह से नुकसान का मूल्यांकन और राहत कार्यों को तेजी से चलने के लिए भाजपा की एक टीम हिमाचल प्रदेश आएगी. यह टीम राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगी. साथ ही यह टीम यह भी सुनिश्चित करेगी कि प्रभावित लोगों को मदद दी जा सके. जगत प्रकाश नड्डा ने लोगों से अपील की है कि वह आपदा कैसे घड़ी में एक साथ जुड़कर प्रभावितों मदद पहुंचाने का काम करें.