Himachal Pradesh News: अपने हिमाचल प्रदेश प्रवास के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा. 


जेपी नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए लगातार अथक प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस की सरकार हिमाचल को बर्बाद करने पर तुली है." उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में इस तरह अंधी हो चुकी है कि उसे हिमाचल की जनता की भी फिक्र नहीं रह गई है. जेपी नड्डा ने कहा कि आलम यह है कि सरकार अब लोगों के घर की टॉयलेट सीट की गिनती करने का काम करने लगी है.


जेपी नड्डा का कांग्रेस पर जोरदार निशाना 
जेपी नड्डा ने कहा, "कांग्रेस ने झूठी गारंटियां देकर हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाई. झूठी गारंटियों की वजह से ही हिमाचल प्रदेश के हालात बद से बदतर बना दिए गए हैं. कांग्रेस वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है." उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर दिया है.  


केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि जब से हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार गई, तब से यहां विकास पर ही ब्रेक लग गया है. नड्डा ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार बार-बार केंद्र से मिलने की बात करती है, लेकिन अगर केंद्र सरकार मदद न करे तो हिमाचल प्रदेश की सरकार एक भी दिन नहीं चल सकती.


केंद्र सरकार से मिल रहा हर संभव सहयोग- नड्डा
रतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार राजस्व घाटा के लिए धनराशि देती है, तो हिमाचल प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन देती है. केंद्र सरकार की मदद से ही हिमाचल प्रदेश के पेंशनर्स को भी पेंशन मिलती है. ऐसे में यह कहना कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार की मदद नहीं करती, सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश सरकार को हर तरह का सहयोग दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद पर कमिश्नर के फैसले को लेकर सामने आया देवभूमि संघर्ष समिति का रिएक्शन, जानें क्या कहा?