Himachal Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा इन दिनों अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. बिलासपुर में जगत प्रकाश नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया.


 इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि सुबह ही उन्होंने टॉयलेट टैक्स के बारे में सुना. नड्डा ने कहा कि सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज जनता को कुछ नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा कि हाथी के दांत खाने के और हैं और दिखाने के और हैं.


कांग्रेस की गारंटियों पर सवाल


जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीदने, महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपये, दूध पर 100 रुपये एमएसपी, युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से भ्रष्टाचार भी बढ़ गया है.


CM सुक्खू पर नड्डा का निशाना


नड्डा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की दो भाषाएं हैं. चुनाव में वे कहते हैं कि हिमाचल को केंद्र से कुछ नहीं मिला और दिल्ली में सरकार का धन्यवाद करते हैं. नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार अगर प्रदेश की मदद न करे, तो एक भी दिन प्रदेश सरकार नहीं चलेगी. केंद्र में 500 करोड़ रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट, 800 करोड़ ग्रांट हर महीने देती है. अगर यह नहीं आएगा, तो कांग्रेस सैलरी और पेंशन भी नहीं दे पाएगी. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आज से पहले राज्य में कितने मुख्यमंत्री रहे, लेकिन कभी ऐसी स्थिति पैदा नहीं हुई.


नड्डा ने AIMMS में की समीक्षा बैठक 


जनसभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा एम्स बिलासपुर पहुंचे. जगत प्रकाश नड्डा ने एम्स बिलासपुर में अत्याधुनिक रीनल ट्रांसप्लांट आईसीयू और सुविधा का दौरा किया.


स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स बिलासपुर की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की. नड्डा ने कहा कि एम्स बिलासपुर में रीनल ट्रांसप्लांट सेवाओं की शुरूआत से हिमाचल में ट्रांसप्लांट सेवाओं में लंबे समय से चली आ रही कमी दूर हो जाएगी. गौर हो कि मोदी सरकार 3.0 में स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद जगत प्रकाश नड्डा पहली बार अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के प्रवास पर हैं.


ये भी पढ़ें: 'इमरजेंसी वाली एक्ट्रेस भी लाएं हिमाचल के लिए प्रोजेक्ट', विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पर निशाना