Himachal: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का सुक्खू सरकार पर हमला- 'कांग्रेस की अपनी ही गारंटी नहीं, जनता को...'
Shimla News: नड्डा ने कहा कि आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व नेता के तौर पर देख रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत का अपमान करने का काम कर रहे हैं.
JP Nadda in Himachal: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तीन दिवसीय हिमाचल प्रवास के बाद वापस लौट गए. जगत प्रकाश नड्डा का यह दौरा बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा. प्रदेश में हुए बीते तीन चुनाव में बीजेपी को लगातार हार का मुंह देखना पड़ा है. पहले उपचुनाव, फिर विधानसभा चुनाव और हाल ही में हुए नगर निगम शिमला के चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी. जेपी नड्डा लगातार मिल रही हार से मायूस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पहुंचे थे. नड्डा ने अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जाकर जनसभा को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया. अपने दौरे के तीसरे और आखिरी दिन जगत प्रकाश नड्डा ने सुक्खू सरकार को जमकर लताड़ भी लगाई.
विकासवाद बनाम वंशवाद
जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने छल कपट से सत्ता हासिल करने का काम किया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में राजनीतिक संस्कृति को बदलने का काम किया. आज पूरे भारत में वंशवाद बनाम विकासवाद की लड़ाई है. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व नेता के तौर पर देख रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत का अपमान करने का काम कर रहे हैं. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि बीते 9 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश की सूरत बदलने का काम किया है.
कांग्रेस की अपनी ही गारंटी नहीं- नड्डा
इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की अपनी तो गारंटी है नहीं और वह जनता को 10 गारंटी दे रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 15 हजार कर्मचारियों को सैलरी न मिलने की बात की चर्चा हो रही है. जब कांग्रेस सत्ता में आई तो संस्थानों पर ताले लगा दिए. नड्डा ने तंज करते हुए कहा कि आने वाले वक्त में कांग्रेस पार्टी पर ही जनता ताला लगा देगी.
'देश से समझौता करने से भी पीछे नहीं हटेगी कांग्रेस'
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भाइयों को भाइयों से लड़ाने का काम किया. कांग्रेस ने जातियों में फूट डलवा कर राजनीति की, उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए देश के साथ अगर कांग्रेस को समझौता करना पड़ जाए तो इससे भी कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी. नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल, पंजाब और राजस्थान में ओबीसी आरक्षण को लेकर हिंदुओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का नारा लेकर पूरे देश में समान विकास करने का काम कर रही है.
देश में आज मजबूत सरकार- नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि साल 2014 से पहले भारत भ्रष्टाचार युक्त था. कांग्रेस सरकार के रक्षा मंत्री कहते थे कि बॉर्डर पर सड़क की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इससे घुसपैठिए घुसपैठ कर सकेंगे, लेकिन साल 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में दमदार और मजबूत सरकार बनी और यह सरकार निर्णय लेने से नहीं डरती. देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. नड्डा ने कहा कि आज अमेरिका के प्रधानमंत्री भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑटोग्राफ मांगते हैं. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री उनसे मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया तक आ जाते हैं. इससे यह साफ नजर आता है कि आज देश मजबूत हुआ है और भारत बदला है. जगत प्रकाश नड्डा ने बीते 9 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान हुए कामों को जनता के सामने रखा.
CM सुक्खू का प्रतिक्रिया देने से इनकार
वहीं, जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कांग्रेस की गारंटी न होने वाले वार पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देने से इनकार कर दिया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उन्हें ऐसी बातें कहनी ही पड़ती हैं. ऐसे में वे इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते.
यह भी पढ़ें: Himachal: हिमाचल के जंगलों में बर्बाद हो रही करोड़ों की लकड़ी, अब सरकार के लिए बनेगी कमाई का जरिया