Himachal Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तीन दिवसीय हिमाचल के दौरे पर जा रहे हैं. अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर जेपी नड्डा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 12 जून से 14 जून तक हिमाचल में ही रहेंगे.
हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जगत प्रकाश नड्डा 12 जून को जिला कांगड़ा के नूरपुर में बने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यालय अपने आप में बेहद भव्य है. उद्घाटन के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष एक जन सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा जेपी नड्डा आम लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान भी करने वाले हैं.
कुल्लू में जनसभा को संबोधित करेंगे नड्डा
13 जून को जेपी नड्डा अपने गृह जिला बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. यहां वे अपने घर पर रुकेंगे और इलाके की जनता के साथ कई कार्यक्रमों में रूबरू होंगे. 14 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडी लोकसभा क्षेत्र के कुल्लू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. इस जनसभा का आयोजन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल पूरे होने के मौके पर किया जा रहा है. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी नौ साल का कार्यकाल पूरे होने पर हर लोकसभा में एक जनसभा को संबोधित कर रही है. इस जनसभा में जगत प्रकाश नड्डा का संबोधन होगा. रणधीर शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के इस दौरे से कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचालन होगा. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंदिरों में दर्शन कर शीश भी नवाएंगे और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
भाजपा ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारियां
हमेशा ही चुनावी मोड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में नौ साल पूरे होने के मौके पर 1 जून से देशभर में महासंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी अभियान जोरों पर चल रहा है. पूरे महीने भर तक चलने वाले इस महासंपर्क अभियान में कई बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. पार्टी को उम्मीद है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस दौरे से कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार होगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Doctors Strike: खत्म होगी डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक, सरकार सभी मांगों पर करेगी विचार