JP Nadda Visit Himachal: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा चार अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में अपने गृह जिले बिलासपुर का दौरा करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद नड्डा का अपने गृह जिले का यह पहला दौरा होगा. 


इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा


हिमाचल के बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा बीजेपी विधायक शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा 4 अक्टूबर को बिलासपुर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों के साथ-साथ एम्स बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.  


जेपी नड्डा जिला बार एसोसिएशन बिलासपुर की बैठक में भी जाएंगे. उन्होंने बीजेपी सदस्यता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक पार्टी ने जिले में एक लाख सदस्य बना लिए हैं. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान जारी रहेगा. बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में बीजेपी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को तेलंगाना के एक दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी के सांसदों, विधायकों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की. 


ये भी पढ़ें: शिमला में खुदाई के दौरान मिला कंकाल, सालों पुराना होने का अंदेशा, राज्य संग्रहालय खोलेगा राज