Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को नए मुख्य न्यायाधीश मिल गए हैं. न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया हिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे. मौजूदा वक्त में वे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज हैं. इसी हफ्ते संधावालिया पदभार ग्रहण कर सकते हैं. इस संबंध में भारत सरकार के सह सचिव जगन्नाथ श्रीनिवासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसी हफ्ते में शिमला से राजभवन में शपथ ग्रहण कर सकते हैं.


दरअसल, 11 जुलाई, 2024 न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पद के लिए अनुशंसित किया गया था. अब जस्टिस संधावालिया को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है. इससे पहले 19 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहे राजीव शकधर रिटायर हो चुके हैं. उनकी रिटायरमेंट के बाद से न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान हिमाचल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.


पिता भी रह चुके हैं चीफ जस्टिस
59 साल के जस्टिस गुरमीत सिंह ने साल 1986 में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से स्नातक की परीक्षा पास की थी. साल 1989 में उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की. इसी साल वह पंजाब एवं हरियाणा के बार काउंसिल में बतौर एडवोकेट जुड़ गए. जस्टिस गुरमीत लीगल पृष्ठभूमि वाले परिवार से आते हैं. उनके पिता साल 1978 और साल 1983 के बीच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और साल 1983 से साल 1987 के बीच पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं.


हिमाचल में यह जज दे रहे सेवाएं
मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान समेत कुल 11 जज हैं. जस्टिस चौहान के साथ यहां जस्टिस विवेक सिंह ठाकुर, जस्टिस अजय मोहन गोयल, जस्टिस संदीप शर्मा, जस्टिस  ज्योत्सना रेवाल दुआ, जस्टिस सत्येन वैद्य, जस्टिस सुशील कुकरेजा, जस्टिस वीरेंद्र सिंह, जस्टिस रंजन शर्मा, जस्टिस बिपिन चंद्र नेगी और जस्टिस राकेश कैंथला सेवाएं दे रहे हैं. अब जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया के हिमाचल हाइकोर्ट आने से यहां उनके साथ जजों की कुल संख्या 12 हो जाएगी.


ये भी पढ़ें


हिमाचल में बागवानों ने ली राहत की सांस, सेब बागवानों के लिए 'वरदान' से कम नहीं बर्फबारी