न्यायमूर्ति राजीव शकधर बने हिमाचल HC के 29वें मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दिलाई शपथ
Himachal High Court Chief Justice : हिमाचल हाईकोर्ट के 29वें मुख्य न्यायाधीश को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राजभवन में शपथ दिलाई. इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री, अधिकारी और उनके परिजन मौजूद रहे.
Himachal Pradesh News Today: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अब न्यायमूर्ति राजीव शकधर होंगे. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में न्यायमूर्ति राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई.
राज्य के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन किया. इस समारोह को शुरू करने के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मंजूरी मिलने बाद भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से जारी नियुक्ति पत्र पढ़ा गया.
हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने राजभवन में शपथ ग्रहण की. उन्हें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शपथ दिलवाई. न्यायमूर्ति शकधर 18 अक्टूबर को ही रिटायर होने वाले हैं. इसके बाद उनकी जगह न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया लेंगे.@ABPNews #himachalpradesh pic.twitter.com/EVigB2Fjej
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) September 25, 2024
कौन हैं राजीव शकधर?
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शकधर का जन्म 19 अक्तूबर 1962 को हुआ था. उन्होंने बीकॉम (ऑनर्स), सीए और एलएलबी की डिग्री हासिल की. वह 19 नवंबर 1987 को अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए.
सिविल और कॉर्पोरेट मामलों के विशेषज्ञ न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने सिविल, संवैधानिक, कराधान, श्रम, कंपनी, सेवा मामलों में सर्वोच्च न्यायालय और दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत की. उन्हें 11 अप्रैल 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश और 17 अक्तूबर, 2011 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया.
न्यायमूर्ति राजीव शकधर को 11 अप्रैल 2016 को मद्रास हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया और दोबारा 15 जनवरी 2018 को दिल्ली हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया. न्यायमूर्ति राजीव शकधर अब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे. वह 18 अक्टूबर को रिटायर होंगे.
समारोह में ये दिग्गज रहे मौजूद
शिमला स्थित राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश और दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश उपस्थित थे.
इसके अलावा हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजीव बिंदल, महाधिवक्ता अनूप कुमार रतन, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पीएस राणा मौजूद रहे.
इसी क्रम में राज्य चुनाव आयुक्त अनिल खाची, अलग-अलग बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश के परिजन मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: सितंबर में पहाड़ों पर गर्मी का सितम! शिमला में टूटा 30 साल का रिकॉर्ड, अब IMD ने दी ये राहत भरी खबर