(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Justice Sabina: जस्टिस सबीना होंगी हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश, शनिवार से संभालेंगी पद
जस्टिस सबीना (Sabina) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश अमजद ए. सैयद की रिटायरमेंट के बाद इस पद को संभालेंगी. अमजद ए. सैयद 21 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं.
Sabina Became Himachal Pradesh High Court Chief Justice: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने जस्टिस सबीना को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. जस्टिस सबीना हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सबसे वरिष्ठतम जज हैं. वे मौजूदा मुख्य न्यायाधीश अमजद ए. सैयद (Amjad A. Sayed) की रिटायरमेंट के बाद इस पद को संभालेंगी. मुख्य न्यायाधीश अमजद ए. सैयद 21 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं. इससे पहले भी न्यायमूर्ति सबीना कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं. वे 25 मई 2022 से 22 जून 2022 तक कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रही हैं. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की वरिष्ठतम जज सबीना का जन्म 20 अप्रैल 1961 को हुआ था.
साल 1986 में सबीना पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध चुनी गई. इसके बाद 21 जनवरी 1997 को हुए अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के रूप में शामिल हुई. सितंबर 2004 में सत्र न्यायाधीश और 12 मार्च 2008 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुई. जस्टिस सबीना 23 फरवरी 2010 को स्थाई न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुई थीं.
इसी साल खत्म होना है न्यायमूर्ति सबीना का कार्यकाल
राजस्थान हाईकोर्ट में स्थानांतरित होने के बाद 11 अप्रैल 2016 को सबीना ने न्यायाधीश का पद ग्रहण किया. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में उन्होंने 8 अक्टूबर 2021 को शपथ ली थी. जस्टिस सबीना 25 मई 2022 से 22 जून 2022 तक हिमाचल प्रदेश कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रही हैं. न्यायमूर्ति सबीना का कार्यकाल इसी साल 20 अप्रैल को खत्म होना है.
यह न्यायधीश दे रहे हैं सेवाएं
मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश अमजद ए. सैयद के अलावा जस्टिस सबीना, जस्टिस तरलोक सिंह चौहान, जस्टिस विवेक सिंह ठाकुर, जस्टिस अजय मोहन, जस्टिस संदीप शर्मा, जस्टिस ज्योत्सना रेवाल दुआ, जस्टिस सत्येन वैद्य, जस्टिस सुशील कुकरेजा और जस्टिस वीरेंद्र सिंह सेवाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: रिश्वत ले रहा था वक्फ बोर्ड अधिकारी, विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार