Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में इन दिनों सुपरस्टार की महफिल जमी हुई है. ये सुपरस्टार वेब सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में मनाली पहुंचे हैं. 


फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बाद काजोल (Kajol) भी शूटिंग के लिए मनाली पहुंची हैं. काजोल वेब सीरीज सरजमीं की शूटिंग के लिए मनाली आई हैं, जबकि सुनील शेट्टी नंदा देवी वेब सीरीज शूटिंग के सिलसिले में मनाली पहुंचे हुए हैं.


अगले 40 दिनों तक चलेगी वेब सीरीज की शूटिंग


इसके अलावा सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम और अभिनेता जुगल हंसराज और साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार पृथ्वीराज भी शूटिंग के लिए मनाली आए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक आने वाले 40 दिनों तक वेब सीरीज की शूटिंग चलेगी. इस वेब सीरीज के सीन मनाली के साथ लाहौल घाटी में भी फिल्माए जाने हैं. ऐसे में आने वाले महीने में ये स्टार यहीं रहकर कई अहम सीन फिल्माएंगे.


19 फरवरी को शिमला में भी हुई थी वेब सीरीज शूट


इससे पहले 19 फरवरी के दिन अभिनेता के.के. मेनन भी शिमला पहुंचे. उन्होंने यहां एक वेब सीरीज की शूटिंग की. आजादी से पहले देश के हालात कैसे थे? यहां किस तरह से अंग्रेजों का राज चलता था और इस दौरान भारतीयों का जीवन कैसा रहा? इस पर बन रही वेब सीरीज के कई सीन शिमला में फिल्माए गए. हिमाचल प्रदेश फिल्मों के साथ वेब सीरीज की शूटिंग के लिए भी डायरेक्टर की पहली पसंद बनता नजर आ रहा है.


शूटिंग से स्थानीय लोगों को मिलता है रोजगार


पहले भी कई अन्य वेब सीरीज के महत्वपूर्ण सीन हिमाचल प्रदेश में फिल्माए जा चुके हैं. प्रदेश में शूटिंग होने के चलते यहां के स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के साधन अवसर पैदा होते हैं.


साथ ही दुनिया भर के लोग भी हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के बारे में जान सकते हैं. यही नहीं, स्थानीय लोग भी वेब सीरीज और फिल्म की शूटिंग देखने के लिए खासे उत्साहित रहते हैं.


Himachal Budget: 1 मार्च को सुक्खू कैबिनेट की तीसरी बैठक, बजट में शामिल होने वाली गारंटियों पर होगी चर्चा