Himachal Pradesh News: उत्तर रेलवे ने विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक (Kalka-Shimla Railway Track) पर चलने वाली शिमला एक्सप्रेस ट्रेन (Shimla Express Train) के 10 स्टॉपेज खत्म कर दिए हैं. इससे कालका से शिमला की तरफ आने वाली ट्रेन 15 मिनट जल्दी पहुंच सकेगी. उत्तर रेलवे ने इन स्टेशनों पर काम यात्रियों की संख्या के चलते इन स्टेशन को खत्म करने का फैसला लिया है.


उतर रेलवे का कहना है कि ट्रेन की टाइमिंग घटाने और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यह फैसला लिया गया है. उत्तर रेलवे के मुताबिक, सुबह 3:45 बजे कालका से शिमला के लिए चलने वाली ट्रेन 52457 अब कनोह, कैथलीघाट, शोघी और तारादेवी स्टेशन पर नहीं रुकेगी. इसके अलावा शिमला से कालका की तरफ जाते वक्त 10:55 पर रवाना होने वाली ट्रेन कैथली, कुमारहट्टी, गुम्म और टकसाल स्टॉपेज पर नहीं रुकेगी.


एकता एक्सप्रेस के साथ कनेक्टिविटी स्थापित


शिमला से वापस रवाना होने वाली ट्रेन शाम 4:35 पर कालका पहुंचती है. ट्रेन को एकता एक्सप्रेस कनेक्टिविटी गई है. एकता एक्सप्रेस शाम 4:55 पर हरियाणा के भिवानी के लिए चलती है. इससे सैलानियों को सुविधा हो सकेगी. हालांकि, शिमला और सोलन के स्थानीय लोगों को कहना है कि रेलवे की ओर से स्टॉपेज खत्म होने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


स्टॉपेज खत्म करने से यात्रियों को सुविधा- उत्तर रेलवे 


उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के वाणिज्य प्रबंधक अधिकारी नवीन कुमार का कहना है कि टॉय ट्रेन की टाइमिंग को घटाने के लिए स्टॉपेज खत्म करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा कालका पहुंचने पर इस ट्रेन की कनेक्टिविटी आगे बढ़ाने के लिए स्टॉपेज खत्म किए गए हैं. इन स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या भी बेहद कम है. यदि भविष्य में लोगों की मांग आती है, तो इन स्टेशनों पर ट्रेन को रोका जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे यात्रियों की सेवा के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.


ये भी पढ़ें- Himachal Politics: 'हिमाचल में BJP सरकार में माइनिंग घोटाले से 100 करोड़ के राजस्व का नुकसान', CM सुक्खू का बड़ा दावा