Kangana Ranaut Latest News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस एमपी के साथ-साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. कंगना रनौत ने कहा कि राहुल गांधी सबसे खतरनाक व्यक्ति हैं, वे कटु, जहरीले और विध्वंसक हैं, उनका एजेंडा है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो इस देश को नष्ट कर सकते हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमारे शेयर बाजार को लक्षित करती है, जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे, वह एक बेकार की बात साबित हुई.
कंगना रनौत ने आगे कहा, "वे इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी, आप जीवन भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए और जिस तरह से आप पीड़ित हैं, इस देश के लोगों के गौरव, विकास और राष्ट्रवाद को पीड़ित करने के लिए तैयार हो जाइए. वे आपको कभी अपना नेता नहीं बनाएंगे. आप एक कलंक हैं.
बता दें कि अडानी ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने अब बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इन आरोपों को बेहद गंभीर बताते हुए कई सवाल खड़े किए. इस पर अब मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और उन्हें सबसे खतरनाक आदमी बता दिया.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने गरमाई सियासत
गौरतलब है कि अमेरिका की रिसर्च एंड इंवेस्टमेंट कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार (10 अगस्त) को मार्केट रेगुलेटर सेबी की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच बड़ा आरोप लगाया. हिंडनबर्ग ने कहा कि माधवी और उनके पति के पास उन ऑफशोर कंपनियों में हिस्सेदारी रही है, जो अडानी ग्रुप की वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हुई थीं. इसे से लेकर अब खूब सियासत हो रही है.