Kangana Ranaut Speech: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर शुक्रवार (26 जुलाई) को जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि हम दुनिया की पहली इकोनॉमी बनेंगे. भारत विकसित राष्ट्र बनेगा.


कंगना रनौत ने कहा, ''हिमाचल में पिछले साल बड़ा प्राकृतिक संकट आया, बाढ़ आई. जन, धन, पशु और जमीन का हमारे लोगों को नुकसान हुआ. लेकिन दुख की बात है कि अभी भी हमारा हिमाचल प्रदेश उस त्रासदी के प्रभाव से बाहर नहीं आ पा रहा है. उसका जो मूल कारण है, वो है वहां कि कांग्रेस की सरकार. उनकी लापरवाही और भ्रष्टाचार की नीतियों के कारण लोग आज भी बाढ़ के प्रभाव से पीड़ित हैं.''


हिमाचल के लिए रिलीफ फंड की घोषणा पर बयान


अभिनेत्री ने कहा, ''मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने हमारी हिमाचल की जनता के लिए स्पेशल रिलीफ फंड की घोषणा की है. हमें यह बताते हुए खुशी भी होती है और खेद भी होता है कि जितना काम पिछले 10 वर्षों में हिमाचल में बीजेपी की सरकार ने किया है, उतना काम आजादी के बाद 60 सालों में नहीं हुआ था. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में हमारे यहां गांव-गांव तक सड़कें बनी.'' उनके इस बयान के दौरान विपक्षी नेताओं ने आपत्ति जताई.


कंगना रनौत ने कहा, ''आप सब हिमाचल जाते रहे होंगे, आप सब ने देखा होगा कि पहले सिर्फ रोड बने थे, नरेंद्र मोदी सरकार ने एम्स और आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थान दिए हैं. वंदे भारत ट्रेन दी. हाईवे दिया. वैश्विक स्तर की इंफ्रास्टक्चर दिया है. अटल टनल सरकार ने दिया.'' 


कंगना रनौत पहली बार चुनाव लड़ीं और उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता विक्रमादित्य सिंह को मंडी सीट पर मात दी. 


Himachal Schools: हिमाचल में 89 प्राइमरी के साथ 10 मिडिल स्कूल होंगे बंद, इस वजह से लिया गया फैसला