Himachal Politics News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश सरकार कर्ज लेती है और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की गोद में डाल देती है. इस तरह वह कांग्रेस की झोली भर रही है. सोनिया गांधी ने राज्य के खजाने को 'खोखला' कर दिया है और हिमाचल की ये दुर्दशा हुई है. हिमाचल के बच्चों के भविष्य पर कुल्हाड़ी मारी जा रही है. ये देखकर बहुत दुख होता है.


इसके अलावा शिमला के एक गांव में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों ने अपने-अपने राज्यों को खोखला कर दिया है. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि पार्टी चुनावों पर इतना पैसा कैसे खर्च कर सकती है.  


‘सोनिया राहत कोष में जाता पैसा’
बीजेपी सांसद ने कहा, "अगर हम रिलीफ फंड देते हैं तो पैसा सीएम राहत कोष में जाना चाहिए, लेकिन वो पैसा सोनिया राहत कोष में जाता है." उन्होंने कहा, "कांग्रेस की राज्य सरकार राज्य को दशकों पीछे ले गई है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील करती हूं."


विक्रमादित्य सिंह पर भी साधा निशाना


वहीं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने कहा, "लोग सड़कों पर गड्ढों से थक चुके है, लेकिन उन्होंने कोई समाधान नहीं किया." वहीं राज्य में आर्थिक संकट की तरफ इशारा करते हुए बीजेपी सासंद ने कहा कि लोगों को अब वेतन और पेंशन भी देरी से मिलने लगे है. प्राइमरी स्कूलों की खेल सुविधाओं में भी कटौती की जा रही है. बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. 


बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए सभी विधायकों से 2 महीने का वेतन छोड़ने की मांग की थी. इसके साथ ही ऐलान किया था कि वे खुद, उनकी सरकार के मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव और बोर्ड निगमों के चेयरमैन 2 महीने तक वेतन भत्ते नहीं लेंगे. सीएम सूक्खू के ऐलान के बाद से वे बीजेपी के निशाने पर हैं. बीजेपी नेता लगातार हिमाचल की कांग्रेस सरकार को घेर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: हिमाचल मस्जिद विवाद पर क्या होगा कांग्रेस का कदम? प्रतिभा सिंह उठाने जा रहीं ये कदम