कंगना रनौत का विक्रमादित्य सिंह पर बड़ा हमला, 'शहजादे ने अपनी पत्नी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया'
Himachal Lok Sabha Election 2024: मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह पर निशाना साधा है. कंगना रनौत ने कहा कि इन्हें महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता है.
Himachal Mandi Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव है. मंडी संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच चुनावी रण दिन-प्रतिदिन दिलचस्प होता हुआ नजर आ रहा है. इस चुनाव में जमकर वार-पलटवार भी हो रहे हैं. मंडी में अब सियासी वार-पलटवार व्यक्तिगत टिप्पणी तक पहुंच गए हैं.
करसोग में जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि वह कांग्रेस के काले कर्मों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते, क्योंकि कांग्रेस चुनाव हार रही है. प्रतिभा सिंह के कंगना को हसीन परी कहने के बाद कंगना रनौत ने भी पलटवार किया है.
शहजादे को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता- कंगना
कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें एक बात से बहुत ज्यादा दु:ख पहुंचा है. विक्रमादित्य सिंह को एक बार फिर शहजादा कहकर संबोधित करते हुए कंगना ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ भी कोई अच्छा व्यवहार नहीं किया. शायद उन्हें महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता. उनकी पत्नी कहती हैं कि उन्हें हर तरीके से प्रताड़ित किया गया. कंगना रनौत ने कहा कि वह प्रतिभा सिंह को अपनी मां की तरह मानती हैं. उन्होंने भी जनसभा में कहा कि जो भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ती है, वह वोट नहीं देगी. भीड़ मात्र यह देखने आता है कि वह चीज क्या है.
बहू का सम्मान करना भूले मां और बेटा, शहजादे ने पत्नी को किया प्रताड़ित- कंगना रनौत@ABPNews @KanganaTeam #LokasabhaElection2024 pic.twitter.com/AtgQyaZ3ee
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) May 2, 2024
बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि वह कोई चीज नहीं हैं. वे भी ऐसे ही हाड़ मांस की बनी हैं. जैसे अन्य माता-बहनें हैं. कंगना ने कहा कि वह भी हिमाचल प्रदेश की गलियों में ऐसे ही खेला करती थीं, जैसे छोटी-छोटी बेटियों आजकल खेल रही हैं. उनकी अन्य बहनें चीज देखने नहीं, बल्कि अपनी बहन को देखने आती हैं.
'हिमाचल के भाई चीज देखने या हुस्न परी देखने नहीं आते'
कंगना ने कहा कि हिमाचल के भाई चीज देखने या हुस्न परी देखने नहीं, बल्कि हिमाचल की बेटी को देखने के लिए आते हैं. कंगना रनौत ने कहा कि वे दाई से यह कह सकती हैं कि 95 फीसदी लोगों ने तो उनकी फिल्म भी नहीं देखी, लेकिन फिर भी वह अपनी बेटी पर गर्व करते हैं. लोग अपनी बेटी को देखने यहां आते हैं. किसी चीज को देखने के लिए नहीं. कंगना रनौत ने कहा कि उनकी भी बेटी है और एक बेटी के लिए इस तरह का बयान देना बेहद चिंता की बात है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में पूर्व बीजेपी विधायक किशोरी लाल कांग्रेस में शामिल, बोले- 'विक्रमादित्य को दिलाऊंगा 20 हजार वोट की लीड'