Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को अपना प्रत्याशी बनाया है. कंगना रनौत ने बुधवार को जिला मंडी के तहत आने वाली करसोग विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया.


इस दौरान कंगना रनौत ने कहा कि इंडिया गठबंधन एक जहरीला मिश्रण है. वहीं दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का नाम भी भगवान विष्णु के नाम पर है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वह भी उनके ही अंश हैं, जो हमारा पालन कर रहे हैं.


'प्रधानमंत्री ने भगवान राम का चरित्र भी स्थापित किया'


मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ राम मंदिर की स्थापना नहीं की, बल्कि भगवान राम का चरित्र भी स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि भगवान राम का चरित्र विशाल है. प्रधानमंत्री भी राम के अंश का प्रतीक हैं. कंगना रनौत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला हित में कई ऐसे बड़े काम किए, जिसके बारे में कोई सोचता भी नहीं था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की महिला शक्ति की चिंता करते हैं.


महिला हित में PM मोदी ने किया बड़े काम- कंगना


कंगना रनौत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़कर 21 साल की. मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक का अंत किया गया. इसके अलावा नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था भी की है.


कंगना रनौत ने कहा कि वह किसी हीरोइन के तौर पर नहीं, बल्कि सेवक के रूप में जनता के बीच में आई हैं. कंगना रनौत ने कहा ''इंडी गठबंधन के नेता महिलाओं की इज्जत नहीं करते. वे तो महिलाओं का रेट पूछते हैं. जो महिलाओं का आदर नहीं कर सकते, वे महिलाओं के लिए आखिर क्या काम करेंगे.''


 कंगना रनौत ने कहा कि यह चुनाव देश में प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है और प्रधानमंत्री ने उन्हें मंडी में अपने चेहरे के तौर पर चुना है.


हिमाचल में तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा अब तक क्यों नहीं हुआ मंजूर? क्या बोले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, जानें