Kangana Ranaut on Congress: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी हैं. हिमाचल प्रदेश में मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत लगातार कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रही हैं. मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने बिना विक्रमादित्य सिंह का नाम लिए एक बार फिर उन पर हमला बोला है. उन्होंने अपने विरोधियों को संकुचित मानसिकता वाला करार दिया है.
हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ''एक महिला को आगे बढ़ते देखना संकुचित मानसिकता वालों को रास नहीं आ रहा है.''
कंगना रनौत का कांग्रेस पर हमला
मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "राजनीति एक भाव है. सेवा करने का एक भाव है. जो राजा में आ सकता है रंक में आ सकता है. नारी में आ सकता है बच्चे में आ सकता है. तो मुझमें आ गया. तुम कौन होते हो मुझसे पूछने वाले कि मुझे राजनीति आती है कि नहीं." उन्होंने आगे कहा, "आगे कहा, ''तुम कौन होते हो मुझे पूछने वाले कि मुझे राजनीति आती है या नहीं. मैं लोगों की सेवा करुंगी कि नहीं. 4 जून के बाद में इनको डेमो दिया जाएगा कि मैं कैसी राजनीति करती हूं. मुझे राजनीति आती है या नहीं, मुझे लोगों की सेवा करनी आती है या नहीं, इनको डेमो दिया जाएगा. और ये देखते ही रहेंगे.''
ये पीएम मोदी का नया भारत- कंगना रनौत
इससे पहले मंडी संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले मंडी विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, ''ये तुम्हारे बाप-दादा की रियासत नहीं है कि तुम मुझे डरा, धमका के वापस भेज दोगे. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया भारत है, जहां एक छोटा, गरीब लड़का जो चाय बेचता था, वह लोगों का सबसे बड़ा नायक और प्रधान सेवक है.''
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर कसा था तंज
कांग्रेस नेता और हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार (8 अप्रैल) को कहा था कि कंगना रनौत क्वीन ऑफ कंट्रोवर्सी हैं और समय-समय पर दिए गए उनके बयानों पर सवाल उठते रहेंगे. गोमांस खाने पर कंगना की कथित टिप्पणियों का जिक्र करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा था, मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें सद्बुद्धि दें और आशा करता हूं कि वह 'देवभूमि' हिमाचल से बॉलीवुड में वापस जाएंगी क्योंकि वह चुनाव नहीं जीत पाएंगी.
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे और हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह के मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा हो रही है. कांग्रेस नेतृत्व की ओर से जल्द ही नाम का ऐलान किया जा सकता है.