लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही हलचलें तेज हैं. बीजेपी हिमाचल से अभिनेत्री कगंना रनौत को टिकट दे सकती है. उन्हें हिमाचल की मंडी सीट से टिकट दिया जा सकता है. कंगना भी चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी हैं. उन्हें मंडी से टिकट की मजबूत दावेदारों में गिना जा रहा है. बीजेपी हिमाचल प्रदेश की चार में से दो सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है. दो सीटें कांगड़ा और मंडी बची हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी मंडी सीट से उम्मीदवारी के लिए जिन नामों पर विचार कर रही है उनमें कंगना रनौत का भी नाम है.


बता दें कि बीजेपी अब तक दो लिस्ट जारी कर 267 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. तीसरी लिस्ट भी जल्दी ही आ सकती है. इसके लिए 20-21 मार्च की तारीख बताई जा रही है. इनमें कंगना रनौत का भी नाम हो सकता है. चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ ने कुछ ही दिन पहले कंगना से बात की थी. उन्होंने कहा था, "मैं पार्टी (बीजेपी) की प्रवक्ता नहीं हूं. यह ऐलान करने के लिए यह सही जगह और समय नहीं है...और अगर ऐसा कुछ होता है तो इसका ऐलान पार्टी अपने हिसाब से और सही समय, सही जगह पर करेगी." कंगना रनौत ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बातों से इनकार नहीं किया. 






कंगना रनौत मूल रूप से मंडी जिले की रहने वाली हैं. वो राजपूत समाज से आती हैं. मंडी में राजपूत समाज के वोटर अच्छी खासी तादाद में हैं. मंडी में अनुसूचित जातियों के वोटर भी ठीक ठाक संख्या में हैं, जिन्हें बीजेपी का समर्थक माना जाता है. वोटों का ये समीकरण बीजेपी को फायदा पहुंचा सकता है.


हिमाचल में कब है लोकसभा का चुनाव?


हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी. इसके साथ ही वहां की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी 1 जून को ही होगा. कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद ये सीटें खाली हुई हैं.


हिमाचल की कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? सामने आई वजह