Kangana Ranaut Praised PM Modi: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना की है. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि महामारी के दौरान प्रधानमंत्री ने दुनिया का मार्गदर्शन किया.
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, ''मैं ये नहीं कहूंगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक आशा की किरण हैं या सिल्वर लाइनिंग हैं. ये कहना बहुत बड़ी भूल होगी क्योंकि वो एक चमकता हुआ सूरज हैं. सिल्वर लाइनिंग कैसे कह सकते हैं. ये सूरज पूरी दुनिया को प्रकाशित कर रहा है.''
'पीएम मोदी ने अलौकिक प्रकाश से दुनिया का मार्गदर्शन किया'
मंडी से बीजेपी सांसद ने आगे कहा, ''ये वो सूरज है जब पूरी दुनिया महामारी की चपेट में आ गई थी तब पीएम मोदी ने भारत की दवा कूटनीति के माध्यम जगह-जगह वैक्सीन पहुंचाए. अपने अलौकिक प्रकाश से दुनिया का मार्गदर्शन किया. आज खाड़ी के देशों में भी सबसे ज्यादा सम्मान पीएम नरेंद्र मोदी को मिलता है.''
पीएम मोदी ही असली सेक्युलर और उदारवादी- कंगना रनौत
उन्होंने विरोधियों पर भी हमला बोला और कहा, ''ये जो कुछ लोग सेक्युलरिज्म का झुनझूना लेकर घूमते हैं. इनसे पूछा जाए कि असली सेक्युलर पर्सन और उदारवादी कौन है? असली सेक्युलर और उदारवादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. मेरा ये मानना है कि मेरे लिए ये स्वर्णिम काल है. ये हमारी ही चेतना की पुकार है कि उन्होंने इस रूप में अवतार लिया है."
उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ''आज सभी लोग उनके जन्मदिवस पर यहां आए और आपने मेरे कुछ विचार सुने. हम यही कामना करते हैं कि उनकी विचारधारा को पूरी दुनिया में ले जाया जाय. हम ये देखते हैं कि स्वामी विवेकानंद हों, चाहे श्रीकृष्ण हो या श्रीराम हों. उनकी विचारधारा सदियों तक चलती रहती है और लोगों का मार्गदर्शन करती रहती हैं.''
ये भी पढ़ें:
देरी से पेंशन मिलने पर नाराज हिमाचल के कर्मचारी, सुक्खू सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी