Kangana Ranaut: BJP से मिला टिकट तो कंगना रनौत ने बदला सोशल मीडिया प्रोफाइल, अब क्या कुछ लिखा?
Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में बड़ा बदलाव किया है. कंगना रनौत लगातार चुनाव प्रचार में जुटी नजर आ रही है.
Kangana Ranaut Profile: फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रोफाइल में बदलाव किया है. उन्होंने अपने नाम के साथ बीजेपी के अन्य नेताओं की तरह ‘मोदी का परिवार’ लिखा है. इसके साथ ही कंगना रनौत ने अपने प्रोफाइल में एक्टर के साथ-साथ बीजेपी प्रत्याशी मंडी लोकसभा, पद्मश्री विजेता, 4 बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, हिमाचल की बेटी, गौरवान्वित भारतीय लिखा है.
कंगना अपने लोकसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार प्रसार में जुटी नजर आ रही हैं. वे लगातार जनसभाएं कर रही हैं और लोगों के बीच जा रही हैं. इस बीच मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी के अराध्य देव बाबा भूतनाथ के दर्शन करने के लिए भी पहुंचीं. वे मंदिर में परिक्रमा करती भी नजर आईं. उन्होंने मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन के दौरान पारंपरिक पहाड़ी डांस भी किया. इससे पहले उन्होंने मंडी में नमो टी-स्टाल पर लोगों को चाय पिलाकर जनता से वोट की अपील की.
कंगना ने पीएम मोदी को बताया राम
वहीं मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम है और मैं सेतु बनाने वाली गिलहरी हूं. इस तरह से सेतू बनाने के लिए गिलहरी ने काम किया, उसी तरह मैं काम कर रही हूं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को श्रीराम का अंश बताया. उन्होंने कहा कि आज से पहले किसी सरकार ने भगवान श्रीराम का मंदिर बनाने की कोशिश नहीं की.
मंडी में होगी टफ फाइट
इसके साथ ही कंगना ने कहा कि मंडी में टफ फाइट होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि कोई गलती हो तो माफ करना. मंडी के लोग तो मेरे लिए काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: मंडी से BJP उम्मीदवार कंगना रनौत ने की 'चाय पर चर्चा', देखें तस्वीरें