Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का प्रचार अभियान तेजी से जारी है. मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत भी लगातार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने में लगी है. कंगना रनौत अपने समर्थकों के साथ मंडी लोकसभा में पड़ने वाले शहरों और गांवों में पहुंचकर लोगों से मिलजुल रही हैं साथ ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर काम कर रही हैं. इस बीच चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान में वो डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवार और जानी मानी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत शनिवार (13 अप्रैल) को मंडी लोकसभा क्षेत्र के जोगिंदरनगर में पहुंची थीं. इस दौरान कंगना रनौत ने चुनाव को लेकर बैठक की.
कंगना रनौत ने लोगों के साथ किया डांस
बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी के जोगिंदरनगर में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान लोगों के साथ मस्ती भी की. कंगना रनौत ने यहां लोगों के साथ ठुमके लगाए. वीडियो में कंगना रनौत को लोगों के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. वो अपने समर्थकों और वोटर्स के बीच हिमाचली अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. हिमाचली अंदाज में म्यूजिक के साथ कंगना रनौत अपने समर्थकों के साथ डांस कर रही थीं. इस दौरान कई और महिलाएं भी मौजूद थीं.
कंगना रनौत का कांग्रेस पर हमला
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत टिकट मिलने के बाद से ही काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. प्रचार अभियान के दौरान वो लगातार कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रही हैं. मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत खासकर हिमाचल के मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पर लगातार हमला बोल रही हैं.
विक्रमादित्य सिंह के आरोपों पर उन्होंने एक बार फिर से पलटवार करते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. कंगना रनौत ने कहा कि केंद्र से आपदा के दौरान हिमाचल को जो मदद मिली, उसे कांग्रेस मिल-बांटकर खा गई.
विक्रमादित्य सिंह और कंगना में जुबानी जंग
मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ये किसी के मां-बाप की विरासत नहीं है जो मुझे यहां से जाना पड़ेगा. कंगना रनौत की टिप्पणी पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि मनाली में आकर इस तरीके की भाषा का किसी भी व्यक्ति के प्रति इस्तेमाल करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. विक्रमादित्य सिंह ने पहले कहा था कि कंगना रनौत को वापस फिल्म में ही जाना पड़ेगा क्योंकि वो चुनाव नहीं जीत पाएंगी.