HP Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की मतगणना जारी है. देशभर में चर्चित सीट रही हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत आगे चल रही हैं. यहां कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह पीछे हैं. इन शुरूआती रुझानों के बीच बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. कंगना ने बिना नाम लिए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर जोरदार हमला बोला है. 


मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा कि "जिस तरह से हमें लीड मिल रही है, ऐसे में  किसी महिला के बारे में ओछी बातें बोलने का खामियाजा उन्हें भुगतना ही पड़ेगा. बेटियों को जो अपमान हुआ उसका बदला मंडी की जनता बहुत अच्छे तरीके से लिया है. जहां तक मेरे मुंबई जाने का सवाल है, तो यह मेरी जन्मभूमि है और मैं यहां लोगों की सेवा में तत्पर रहूंगी. नरेंद्र मोदी का जो सबका साथ, सबका विकास का सपना है, मैं उसमें अपना योगदान दूंगी."






मंडी सीट पर देशभर की नजरें
संसदीय क्षेत्र मंडी के चुनावी रण में 10 प्रत्याशी उतरे हैं. मंडी सीट पर देशभर की नजरें लगी हुई हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी की कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच माना जा रहा है. फिलहाल दोनों के सियासी भविष्य का फैसला आज हो जाएगा. मंडी सीट पर जीत-हार नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की भी परीक्षा होगी,क्योंकि यहां दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 


हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा के लिए 6 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. यहां 1 जून को हुई वोटिंग में  हमीरपुर में 71.56 फीसदी, कांगड़ा में 67.89 फीसदी, मंडी में सबसे ज्यादा 73.15 फीसदी और शिमला में 71.26 फीसदी मतदान हुआ.



Himachal News: सुक्खू सरकार पर फिर संकट के बादल? कांग्रेस खेमा किस बात से परेशान, यहां समझें पूरा गणित