चुनावी रंग में रंगीं कंगना, 'चाय पर चर्चा' के बाद मंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया लंच
Kanagana Ranaut in Mandi: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कंगना रनौत शिवबदर में कार्यकर्ताओं के साथ लंच करती दिखीं. इससे एक दिन पहले वह बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ चाय का लुत्फ उठाती भी दिखी थीं.
Kangana Ranaut Lunch with BJP Workers: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी से टिकट मिलने के बाद से कंगना रनौत चुनावी प्रचार में जुट गई हैं. बीजेपी से मंडी उम्मीदवार और एक्ट्रेस कंगना रनौत मंगलवार दो अप्रैल को मंडी के शिवबदर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लंच करती दिखीं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देख सकते हैं कि कंगना रनौत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर आम लोगों की तरह भोजन कर रही हैं. इससे पहले सोमवार एक अप्रैल को कंगना रनौत ने इंदिरा मार्केट में नमो टी स्टॉल में भाग लिया और चाय वितरित की.
#WATCH | Mandi BJP candidate Kangana Ranaut has lunch with party workers at Shivabadar in Mandi, Himachal Pradesh
— ANI (@ANI) April 2, 2024
She is contesting from Mandi Lok Sabha seat. State to vote on 1st June. pic.twitter.com/IRMgOqaKsu
कंगना रनौत ने किया जनता को संबोधित
इसी के साथ मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने द्रंग और बल्ह विधानसभा में जनसंपर्क यात्रा के तहत जनसंबोधन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए जनता को धन्यवाद दिया. कंगना ने लिखा, 'आज द्रंग व बल्ह विधानसभा में आयोजित जनसंपर्क यात्रा के दौरान जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान देवतुल्य जनता व कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर भाजपा की भारी मतों से विजय का उदघोष किया. आपके द्वारा दिए गए इस अपार समर्थन की हृदय से आभारी हूं.'
आज द्रंग व बल्ह विधानसभा में आयोजित जनसंपर्क यात्रा के दौरान जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान देवतुल्य जनता व कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर भाजपा की भारी मतों से विजय का उदघोष किया।
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) April 2, 2024
आपके द्वारा दिए गए इस अपार समर्थन की हृदय से आभारी हूं। pic.twitter.com/hOwHz1HsM1
एक जून को हिमाचल प्रदेश में मतदान
जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभ सीटों- कांगड़ा, मंडी, शिमला और हमीरपुर में एक साथ एक चरण में 1 जून 2024 को मतदान होंगे. इसके बाद 4 जून 2024 को रिजल्ट का ऐलान होगा. बीजेपी ने चारों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, लेकिन इंडिया गठबंधन की ओर से प्रत्याशियों को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.