Kangana Ranaut in Himachal: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत बुधवार (6 नवंबर) को भरमौर दौरे पर पहुंचीं. भरमौर विधानसभा क्षेत्र चंबा जिला के तहत आता है. यह राज्य के सबसे दूरदराज और दुर्गम इलाकों में शामिल है. इससे पहले 16 अप्रैल को प्रचार के दौरान कंगना रनौत यहां पहुंचीं थीं.
लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने के बाद कंगना पहली बार भरमौर आईं और कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों से भी मुलाकात की. भरमौर पहुंचने पर स्थानीय बीजेपी विधायक डॉ. जनक राज ने कार्यकर्ताओं के साथ कंगना रनौत का स्वागत किया.
परिवारवाद पर कंगना ने विक्रमादित्य को घेरा
इस दौरान बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी रहे विक्रमादित्य सिंह पर बिना नाम लिए निशाना साधा. अपने भरमौर दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ''आज मंडी क्षेत्र के भरमौर के दौरे पर विश्वनाथ जी के दर्शन किए. भरमौर एक दुर्गम स्थान है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि इतिहास में पहली बार कोई सांसद चुनाव के बाद यहां आया है.''
उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''एक परिवार है, जो इस कुर्सी से कई दशकों से चिपका था. लेकिन, चुनाव के बाद सुविधा अनुसार गायब हो जाता है. वे मुझे गालियां देते हैं कि मैं मुंबई में रहती हूं. हे भगवान! सबका कल्याण करो. तभी इस संसार का भला होगा''. परिवारवाद को लेकर कंगना रनौत का सीधा निशाना विक्रमादित्य सिंह और उनके परिवार पर था.
मंडी सीट पर लंबे वक्त तक रहा होली लॉज का कब्जा
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से कंगना रनौत और कांग्रेस पार्टी से विक्रमादित्य सिंह उम्मीदवार थे. इस चुनाव में कंगना रनौत ने जीत हासिल की. इससे पहले बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की मृत्यु के बाद साल 2021 के उपचुनाव में यहां प्रतिभा सिंह ने जीत हासिल की थी.
साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में लगातार यहां बीजेपी के सांसद पंडित रामस्वरूप शर्मा ही जीते, लेकिन इससे पहले के लोकसभा चुनाव में सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के परिवार का ही कब्जा रहा. गौर हो कि होली लॉज पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के परिवार का निजी आवास है.
विक्रमादित्य ने भी बिना नाम लिए कंगना पर किया था कटाक्ष
वीरभद्र सिंह खुद भी मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे और उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह भी यहां से सांसद रहीं. विक्रमादित्य सिंह भी इसी सीट से सांसद बनने की उम्मीद में चुनावी रण में उतरे थे. हालांकि वे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके. कंगना रनौत की विक्रमादित्य सिंह के परिवार पर इस टिप्पणी पर उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है.
इससे पहले 4 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना रनौत पर बिना नाम लिए निशाना साधा था. उन्होंने कंगना को इमरजेंसी वाली एक्ट्रेस से संबोधित कर हिमाचल प्रदेश के लिए बड़े प्रोजेक्ट लाने के लिए आमंत्रित किया था.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का बड़ा फैसला, हिमाचल प्रदेश में पार्टी की पूरी इकाई भंग की, खत्म होगी गुटबाजी?