किसान आंदोलन पर बयानों को लेकर घिरीं कंगना रनौत को BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया तलब, क्या हुई चर्चा?
Kangana Ranaut On Farmers Protest: कंगना रनौत के बयान पर बवाल जारी है. बीजेपी की सांसद कंगना ने कहा था कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शव लटक रहे थे और रेप हो रहे थे.
Kangana Ranaut News: किसान आंदोलन पर विवादित बयान देकर घिरीं बीजेपी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार (29 अगस्त) को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. माना जा रहा है कि विवादित बयान को लेकर कंगना को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें तलब किया था, ऐसे में ये मुलाकात अहम मानी जा रही है. शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें ऐसे बयान देने से बचने की सलाह दी.
दरअसल, पिछले दिनों कंगना के बयान पर बवाल मचने के बाद बीजेपी ने दूरी बना ली थी. बीजेपी ने कहा था, ‘'कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है. बीजेपी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है.''
बीजेपी ने कहा, ''पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं.’’
कंगना रनौत ने मांगी माफी
कंगना रनौत ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शव लटक रहे थे और रेप हो रहे थे.
बीजेपी की फटकार के बाद कंगना रनौत ने बुधवार (28 अगस्त) को माफी मांग ली थी. उन्होंने न्यूज़ 24 को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरी वजह से जाने-अनजाने में अगर पार्टी को कोई नुकसान होता है तो मुझसे ज्यादा दुख किसी को नहीं होगा.
कंंगना रनौत ने कहा, ''हम छोटे लेवल पर सोच नहीं पाते हैं कि क्या होगा. अवश्य ही राष्ट्र रहना चाहिए. मैंने अगर किसी तरह से किसी को हर्ट किया है तो हमें खेद है.''
कांग्रेस, सपा, आप, शिवसेना (यूबीटी) और आरजेडी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ किसान संगठन हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब! दो महीने तक वेतन नहीं लेंगे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू और मंत्री