'जब से नई सरकार आई है तब से...', बांग्लादेश में चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर बोलीं कंगना रनौत
Kangana Ranaut News: ममता बनर्जी सरकार को घेरते हुए कंगना रनौत ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को लेकर हो रहे अत्याचार पर पश्चिम बंगाल में कोई प्रदर्शन नहीं हो रहा है.
Kangana Ranaut News: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंदू संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी को लेकर भारत में रोष है. इसको गिरफ्तार के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए गए. इस बीच एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि जब से मुहम्मद यूनुस की सरकार बनी है तब से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है.
कोलकाता में बांग्लादेश मुद्दे पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, "बांग्लादेश में साधुओं और संतों की स्थिति बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह चिंता की बात है कि इन अत्याचारों के खिलाफ यहां कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा है. जब से वह (मुहम्मद यूनुस) बांग्लादेश में सत्ता में आए हैं, देश में पूरी तरह से अशांति है. हम बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में खड़े हैं. भगवान उनकी रक्षा करें."
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On the Bangladesh issue, BJP MP Kangana Ranaut says, "The condition of Sadhus and saints in Bangladesh is very unfortunate. It is a matter of worry that no protests are taking place here against these atrocities...Since he (Muhammad Yunus) came to… pic.twitter.com/x4h62ksjfH
— ANI (@ANI) November 29, 2024
बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन का घेराव
बता दें बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार (28 नवंबर) को कोलकाता में बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन का घेराव करने के लिए प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहे हिंदू संगठनों की झड़प स्थानीय पुलिस से हो गई. इस पर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक पत्र जारी करते हुए इस घटना पर चिंता व्यक्त की है. साथ ही बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय की ओर इस पत्र में प्रदर्शनकारियों द्वारा बांग्लादेश का झंडा जलाने का भी दावा किया गया है. हालांकि बांग्लादेश सरकार के इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है.
अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हिंसा को लेकर भारत में गुस्सा
गौरतलब है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हिंसा को लेकर भारत में लोगों का गुस्सा भड़कता जा रहा है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देर रात हिंदू संगठनों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हुई, जब संगठन के लोग बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन करने के लिए मार्च कर रहे थे.
ये भी पढ़ें
बस में राहुल गांधी के खिलाफ सुनी जा रही थी डिबेट, यात्री ने कर दी शिकायत, ड्राइवर-कंडक्टर को नोटिस