Kangana Ranaut on Beef Eating Allegation: बीजेपी की मंडी से लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और बीफ खाने के आरोपों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास इन आरोपों का इसका कोई सबूत नहीं है. जब मैंने उनसे पूछ कि कुछ तो प्रमाण होगा तो कहते हैं कि छोड़ो, हमके आपके खाने पीने से क्या लेना देना. कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें राजा बाबू, छोटा पप्पू क्या बोल दिया, उन्होंने तो मुंह फुला लिया.


कंगना रनौत ने कहा, "ये लोग बड़ी कूटनीतियां चलाएंगे. ये लोग बड़े ही आपको भ्रमित करेंगे. इनकी बातों में आपको बिलकुल नहीं आना है चाहे ये कुछ भी कह दें आपको. इन्होंने कहा कि मैंने गौ मांस खाया. फिर मैंने कहा कि बताइए आप, आपके पास पुछ तो प्रमाण होगा तो कहते हैं कि छोड़ो, हमके आपके खाने पीने से क्या लेना देना. फिर कहते हैं कि ये महिला अशुद्ध है, ये अपवित्र है, इसका चरित्र नहीं है. फिर मैंने इनको कल अपना चरित्र बताया. फिर ये लोग कहते हैं कि यहां वहां कि बातें छोडिए, आप काम की बात कीजिए, आप मुद्दे की बात कीजिए." 






बीते दिन कंगना ने कहा था, "आज मैं सब पप्पूओं को चुनौती देती हूं. यह तुम्हारे मां-बाप की रियासत नहीं है कि मुझे तुम डरा-धमकाकर के भेज दोगे. यह पीएम मोदी का नया भारत है. ऐसे राजा बेटा मुझे हर जगह मिले हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी मुझे कई राजा बेटा मिले मुझे जिनके खिलाफ मुंबई में भी मैंने आवाज उठाई. इन राजा बेटाओं  ने मुझे नहीं, मैंने ही ऐसे को अपनी फिल्म से ही गायब कर दिया."


विक्रमादित्य सिंह पर किया पलटवार


कंगना ने आगे कहा, "आएगा तो मोदी ही. मनाली सिर्फ मेरे लिए एक जमीन का टुकड़ा नहीं है बल्कि मेरी भावना है. विक्रमादित्य मेरे छोटे भाई है उन्हें कहा राजा बाबू, छोटा पप्पू क्या बोल दिया वे तो मुंह फुला लिया. किसी को प्यार से छोटा बाबू,पप्पू बोल दिया."


कंगना ने सवाल पूछा, "विक्रमादित्या सरकार में मंत्री हैं तो बताएं कि पेंशन स्कीम शुरू की? स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मोबाइल वैन क्या किसी ने देखी?, महिलाओं को 1500 रूपये देने के वादे किये थे, तो क्या मिला? काम की बात कोई करता है और करके दिखाता है तो वह हैं नरेन्द्र मोदी. पीएम मोदी की गारंटी पूरे देश में चल रही है. अब उस लहर से जुड़ जाना हैं. लेकिन कांग्रेस की सोच महिला विरोधी है."


विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर दिया था बयान


इससे पहले हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर बयान दिया था. उन्होंने कहा, "बीजेपी की मंडी से प्रत्याशी कंगना आज मनाली में थीं. एक कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस के लिए जिस शब्दावली का प्रयोग किया है ऐसी भाषाशैली का इस्तेमाल आज तक हिमाचल जैसी पवित्र धरती पर नहीं हुआ होगा. उन्होंने इस शब्दावली की जगह मनाली के मुद्दों की बात करनी चाहिए थी. कुछ दिन पहले मनाली में सदी की सबसे बड़ी आपदा आई थी. क्या आप एक दिन भी आपदा के समय मनाली में आईं? आप मुंबई में क्या खाती हैं, क्या पीती हैं, ये हिमाचल प्रदेश के मुद्दे नहीं हैं. आप मंडी के लिए क्या करना चाहती हैं इसपर बात करें."


ये भी पढ़ें-


'औंधे मुंह गिरा हिमाचल BJP का ऑपरेशन लोटस', उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का निशाना