'हमारा तुम्हारा खून एक है, तुम क्षत्रिय हो...' सीएम योगी ने कंगना से क्यों कही थी ये बात?
Kangana Ranaut News: कंगना रनौत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको अपनी बहन माना है और कहा है कि क्योंकि दोनों क्षत्रिय समाज से आते हैं इसलिए दोनों का खून एक है.
Kangana Ranaut on Yogi Adityanath: हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र कर कंगना रनौत ने बड़ी बात कही. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कुल्लू में कंगना ने कहा, "मुझे लगता था कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए रिश्तों का कोई मूल्य नहीं होगा लेकिन जब मैं उनसे मिली तो उन्होंने कहा कि तुम मेरी छोटी बहन हो. तुम क्षत्रिय हो और हमारा तुम्हारा खून एक है. जबसे तुमने उद्धव ठाकरे को ललकारा तभी से तुमसे मिलने का इंतजार कर रहा था."
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कंगना रनौत के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कंगना रनौत के पक्ष में योगी आदित्यानथ कुल्लू की जनता को संबोधित कर रहे हैं. यहां वह जनता से बीजेपी और कंगना रनौत के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिमाचल की जनता से जुड़ चुके हैं.
'मंडी बीजेपी का स्वाभिमान'- कंगना रनौत
कंगना रनौत ने अपने जनसंबोधन में आगे कहा, "मंडी सीट देश में स्वाभिमान का विषय बन गई है. बीजेपी इस बात को अच्छे से समझती है और बीजेपी के लिए ये स्वाभिमान की सीट है. इस सीट को हमें जीतना है."
हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024
हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में मतदान होने हैं. हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस की ओर से सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह चुनावी मैदान में हैं. हिमाचल प्रदेश में मतदान 1 जून 2024 को सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होंगे. इसके बाद चार जून को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 'मुरझाए हुए फूल से चुनाव लड़...', CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का बीजेपी प्रत्याशियों पर निशाना