मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसानों से जुड़ा ऐसा बयान दे दिया है कि फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने कहा कि किसानों से जुड़े तीन कानून वापस आने चाहिए. इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि किसानों को खुद इसकी डिमांड करनी चाहिए. हालांकि, अपनी राय जाहिर करने के दौरान बीजेपी सांसद ने ये भी कहा कि उनका ये बयान कंट्रोवर्शियल (विवादित) हो सकता है.


कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा


कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है. कंगना के बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं. इन काले कानून की वापसी अब कभी नहीं होगी, चाहे नरेंद्र मोदी और उनके सांसद जितना जोर लगा लें.


सोशल मीडिया X पर कांग्रेस ने कहा, "किसानों पर लादे गए 3 काले कानून वापस लाने चाहिए. BJP की सांसद कंगना रनौत ने ये बात कही. देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार की नींद टूटी और ये काले कानून वापस हुए. अब BJP के सांसद फिर से इन कानून की वापसी का प्लान बना रहे हैं."


कंगना ने कहा, "देश के विकास में किसान मजबूर स्तंभ हैं. मैं चाहती हूं कि वो खुद ऐसी अपील करें. मैं सबके सामने हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि वो ऐसी मांग करें." 


सबसे पहले हरियाणा जवाब देगा- सुप्रिया श्रीनेत


कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिन तीन काले किसान विरोधी कानूनों की मुख़ालिफत करते 750 से ज़्यादा किसान शहीद हो गए, उनको दोबारा से लाने की कोशिश की जा रही है. हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे. सबसे पहला जवाब हरियाणा देगा.


2021 में वापस हुए थे तीनों कानून


बता दें कि केंद्र सरकार ने 2021 में तीन कृषि कानून वापस ले लिए थे. किसानों के भारी विरोध के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून वापसी की घोषणा की थी. 


हिमाचल में देर से वापस जाएगा मानसून, तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट