Kangana Ranaut Slams: फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच कंगना रनौत ने थप्पड़ मारने वाले सीआईएसएफ कांस्टेबल की तारीफ करने वालों की आलोचना की है. उन्होंने कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल की प्रशंसा करने वाले लोगों की शनिवार (8 जून) को आलोचना करते हुए पूछा कि क्या वे भी "रेप या हत्या" को उचित ठहराते हैं.
रनौत ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान कांस्टेबल ने उनके फेस पर हमला किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. अगर आप अपराधियों के साथ जुड़े हुए हैं तो देश के सभी कानूनों का उल्लंघन करते हुए अपराध करने के लिए मजबूत भावनात्मक आवेग है.''
थप्पड़ कांड पर कंगना रनौत का पोस्ट के जरिए संदेश
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पोस्ट किया, "हर रेपिस्ट, हत्यारे या चोर के पास अपराध करने के लिए हमेशा एक मजबूत भावनात्मक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक या फाइनेंशियल कारण होता है, कोई भी अपराध बिना कारण के कभी नहीं होता है, फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा दी जाती है."
कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री पर निकाली भड़ास
इससे पहले उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर भी अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा था कि आप सभी लोग या तो जश्न मना रहे हैं या फिर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मुझ पर हमले के बाद एकदम चुप हैं. आप एक बात याद रखना कि अगर कल आप किसी हथियार के बिना अपने देश की सड़कों पर या फिर कहीं दूसरी जगह घूम रहे होंगे और उस वक्त कोई इजराइली या कोई फिलिस्तीनी सिर्फ इस वजह से आप पर हमला करने की कोशिश करे क्योंकि आपने इजरायल में बंधन बनाए गए लोगों को समर्थन में खड़े हुए थे, तो देखना मैं आपके हक के लिए लड़ने के लिए खड़ी रहूंगी.
बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. बाद में कांस्टेबल ने कहा कि वो किसान आंदोलन का समर्थन करती हैं. कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयान दिया था.
ये भी पढ़ें:
हिमाचल पुलिस ने वर्दी में रील्स बनाने पर लगाई रोक, एबीपी लाइव की खबर का असर