कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला, विक्रमादित्य सिंह बोले- 'इस तरीके की कोई भी घटना...'
Kangana Ranaut Slapped: मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत पर एयरपोर्ट पर कथित तौर पर थप्पड़ मारा गया. इस पर अब कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह की प्रतिक्रिया आई है.
बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कथित तौर पर थप्पड़ मारा गया. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में आगे की जांच के लिए सीआईएसएफ के सीनियर अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की गई है. कंगना रनौत से हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीता है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी ने कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मार दिया. बता दें कि महिला कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है.
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर बीजेपी नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में FIR के लिए शिकायत दी है.
इस घटना पर हिमाचल कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "मुझे इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है. ऐसा कुछ न्यूज़ में सुना है कहा है कि कंगना रनौत को असॉल्ट किया गया है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरीके की कोई भी घटना नहीं होनी चाहिए. खासकर महिला के साथ बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए. हम इस घटना की निंदा करते हैं. इस मामले में निश्चित तौर पर कार्रवाई होनी चाहिए."
VIDEO | "I don't have the entire information about the incident. I have heard in the news that Kangana has been physically assaulted. It is very unfortunate. Such incidents should not happen, especially with women. We strongly condemn this," says Congress leader Vikramaditya… pic.twitter.com/p7DFXQUmYI
— Press Trust of India (@PTI_News) June 6, 2024
इस घटना पर हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, सुरक्षाकर्मी ही इस प्रकार से व्यवहार करे यह गलत है. हमने कहा है कि इस पर कार्रवाई होनी चाहिए, मुझे जानकारी मिली है कि उन्हें(सुरक्षाकर्मी) सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं डीएसपी पंजाब पुलिस के.एस. संधू ने कहा, "मुझे कमांडेंट साहब ने बुलाया है, हम आगे की जांच के लिए अभी एयरपोर्ट जा रहे हैं."
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कहा, "उसकी जांच चल रही है, और जांच में जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई होगी. इस प्रकार की घटना को अगर सुरक्षा में लगे हुए व्यक्ति ही अंजाम देते हैं, यह सही नहीं है. जो भी हुआ वह गलत हुआ.
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला सुरक्षाकर्मी ने क्या कुछ कहा? वीडियो वायरल