Watch: पीएम मोदी की तारीफ में कंगना रनौत बोलीं, '...शायद इसलिए नहीं हो रहा तीसरा विश्व युद्ध'
Kangana Ranaut Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि विश्व के बड़े नेता प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन लेते हैं. शायद इसलिए तीसरा विश्व युद्ध भी रुका हुआ है.
![Watch: पीएम मोदी की तारीफ में कंगना रनौत बोलीं, '...शायद इसलिए नहीं हो रहा तीसरा विश्व युद्ध' Kangana Ranaut Speech on world war 3 and praising PM Modi ann Watch: पीएम मोदी की तारीफ में कंगना रनौत बोलीं, '...शायद इसलिए नहीं हो रहा तीसरा विश्व युद्ध'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/8a5a4cb560d076276f8a89c2882eb67b1714984939227124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut Viral Video: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. इस बीच मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय नेता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी कंगना रनौत लगातार कांग्रेस को निशाने पर ले रही हैं. इसके साथ ही कंगना अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ करती हुई नजर आती हैं.
कंगना अपने सुंदरनगर में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कुछ ऐसी बात कह दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
कंगना रनौत का बयान वायरल
कंगना रनौत ने सुंदरनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ''पुतिन से लेकर यूक्रेन वाले उनके (पीएम मोदी) चेहरे को देखते रहते हैं कि हमें बताएं, हमें समझाएं, हमारा मार्गदर्शन करें और वो उनका मार्गदर्शन करते हैं. शायद इसीलिए आज तीसरा विश्वयुद्ध नहीं हो रहा है. वे खुलकर बोलते हैं कि शांति होनी चाहिए. भारत की ऐसी छवि हमने कभी नहीं देखी. तो क्या हमें ये सोचने की जरूरत है कि हमारा मुल्क किसे वोट करेगा.''
सोशल मीडिया पर ये बयान वायरल है और जमकर शेयर भी किया जा रहा है. राज्यसभा सांसद और शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा की है.
Okay. Modiji ne world war 3 rukhwa di Papa. pic.twitter.com/8RuvGBrijc
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 6, 2024
सुंदरनगर का है वीडियो
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का यह वीडियो दो दिन पुराना है. मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में कंगना रनौत ने शनिवार को जनसभा को संबोधित किया था. इसी संबोधन के दौरान कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में वर्ल्ड वॉर से संबंधित यह बयान दिया.
दोपहर के वक्त जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम के वक्त कंगना रनौत ने स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल के साथ सुंदरनगर में एक रोड शो भी किया. इस रोड शो में भी कंगना रनौत के समर्थन में भारी भीड़ में थी.
हिमाचल में चार जिलों के सात मतदान केंद्र शिफ्ट, जानें- अब कहां करना होगी वोटिंग?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)