संसद में शपथ लेने के बाद BJP सांसद कंगना रनौत बोलीं, 'देखते हैं कि विपक्ष क्या...'
Kangana Ranaut News: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि विपक्ष से उम्मीद है कि वो अपनी भूमिका अच्छे से निभाएंगे. कंगना ने हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से जीत हासिल की है.
Kangana Ranaut Takes Oath As MP: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार (24 जून) को लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से अपनी जीत दर्ज की है. लोकसभा सदस्य की शपथ लेने के बाद बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि उनके लिए ये बहुत भावुक क्षण है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष से उम्मीद है कि वो अपनी भूमिका अच्छे से निभाएंगे. देखते हैं कि ये लोग क्या करते हैं.
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "मेरे लिए यह भावुक क्षण है... जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पूरे देश को यह उम्मीदें हैं कि इस बार एक मूल्यवान विपक्ष बनकर उभरेगा। अब यह देखना होगा कि ये सिर्फ शोर करेंगे या कुछ मूल्यवान चीज सामने लाते हैं, हम देखेंगे..." pic.twitter.com/2mZQ229hkL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024
'विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेंगे'
कंगना रनौत ने लोकसभा सदस्य की शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''मैं, कंगना रनौत ईश्वर की शपथ लेती हूं...आज संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की. जनता की सेवा करने का जो अवसर मुझे मिला है मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सब मिलकर दिन-रात काम करेंगे.''
मंडी सीट पर कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को हराया
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी जीत दर्ज की है. राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरी रनौत ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को मात दी. कंगना ने 74 हजार 755 वोटों के अंतर से चुनाव जीता. कंगना को कुल 5 लाख 37 हजार 22 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 4 लाख 62 हजार 267 वोट मिले.
कंगना रनौत ने 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अपनी जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मेरा राजनीति में कोई खास मुकाम नहीं था. मैंने यह चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा. मंडी में मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता ने परिवारवाद की राजनीति को नकारकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ें: