कंगना रनौत का विक्रमादित्य सिंह पर बड़ा हमला, 'ये लोगों का पैसा खाने के लिए...'
Kangana Ranaut News: कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को घेरते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता के नाम पर वोट मांगते हैं जबकि मैं सबकुछ अपने दम पर करती हूं.
Kangana Ranaut on Vikramaditya Singh: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव है. मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार प्रचार में जुटी हुई हैं. मंगलवार को कंगना रनौत प्रचार के लिए जिला चंबा के दूरदराज के इलाके पांगी पहुंची. यहां उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस से प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर जमकर निशाना साधा. पांगी में जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कांग्रेस और विक्रमादित्य सिंह को जमकर आड़े हाथ लिया.
रैली के दौरान कांग्रेस और मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को घेरते हुए कंगना रनौत ने कहा, "इनसे ज्यादा भ्रष्टाचारी कोई नहीं है. ये लोगों का पैसा खाने के लिए सत्ता चाहते हैं. मैं विक्रमादित्य तुम्हारी तरह नहीं हूं जो मां-बाप के नाम पर जो वोट मांगते हो."
Watch: BJP candidate from Mandi, Kangana Ranaut, says, "These people desire power to devour public funds. If I were after wealth and fame, I would be like Vikramaditya. But I am not like him, doing nothing, just sitting back and using your parents' name to accumulate votes. I am… pic.twitter.com/IGlAZFM4Qd
— IANS (@ians_india) May 21, 2024
'मैं जनता का पैसा नहीं मारती'
कंगना रनौत ने आगे कहा, "मैं पद्मश्री हूं, फिल्ममेकर हूं, अपना काम खुद करती हूं. अपना पैसा खुद कमाती हूं मैं जनता का पैसा नहीं हूं. मैं उनका पैसा नहीं मारती उस पर नजर नहीं डालती."
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कंगना रनौत ने कहा, "एक तरफ ये भ्रष्टाचारी कांग्रेस है और दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिनके चरित्र पर कोई एक दाग नहीं है. आज तक उन्होंने एक पैसा अपनी जेब में नहीं रखा. इतने सालों में उनके नाम पर कोई एक घोटाला बता दे."
ये भी पढ़ें
'बड़सर में ईमानदार को दिया टिकट, बेईमानी से...', CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का BJP प्रत्याशी पर निशाना