(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कंगना रनौत का प्रतिभा सिंह पर निशाना? कहा- 'अब समय आ गया है कि...'
Kangana Ranaut News: कंगना रनौत का कहना है कि वह राजनीति में इसलिए आई हैं ताकि जनता की सेवा कर सकें. उन्होंने कहा कि बीजेपी नए चेहरों को मौका दे रही है, जिससे कांग्रेस घबरा गई है.
Kangana Ranaut on Pratibha Singh: मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा. मंडी से कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह का नाम लिए बिना कंगना रनौत ने उन पर निशाना साधा. बीजेपी नेता का कहना है कि राजनीति में अब पुराने पारंपरिक परिवारों के बजाय नए चेहरों को मौका देने का समय आ गया है.
दरअसल, मंडी के द्रंग और बल्ह विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कंगना ने कहा कि बीजेपी के नए चेहरे उतारने के फैसले से कांग्रेस घबरा गई है.
प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया था इनकार
प्रतिभा सिंह पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह मौजूदा सुक्खू सरकार में लोक निर्माण मंत्री हैं. प्रतिभा सिंह ने हाल ही में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. हालांकि, बीजेपी से कंगना रनौत की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद प्रतिभा सिंह ने बयान बदला और कहा कि कांग्रेस का आलाकमान जैसा कहेगा, वह वैसा ही करेंगी.
वहीं, कंगना रनौत का कहना है कि वह राजनीति में इसलिए आई हैं ताकि जनता की सेवा कर सकें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 'प्रधान सेवक' हैं जो पूरे देश की सेवा करते हैं और वह इसी जोश के साथ मंडी की जनता की सेवा करेंगी. कंगना रनौत पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज और मंडी लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी गोविंद ठाकुर के साथ बैठक में शामिल हुईं.
आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कंगना ने कांग्रेस पर साधा निशाना
हाल ही में, बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से एक आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था, जिसको लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. कंगना ने कहा कि वह पोस्ट कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. दरअसल, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर ने रनौत पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी कर एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया.
हालांकि, सुप्रिया श्रीनेत का कहना था कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का एक्सेस कई लोगों के पास है. उन लोगों में से ही किसी ने आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिससे कांग्रेस नेता का कोई लेना-देना नहीं है.
कंगना रनौत ने की नारी वंदन अधिनियम की तारीफ
कंगना रनौत ने कहा कि महिला आरक्षण कानून पारित करना पीएम मोदी की सरकार का ऐतिहासिक फैसला है. इसकी वजह से छोटे से गांव की एक लड़की को आम चुनाव लड़ने का मौका मिल सका है. जानकारी के लिए बता दें कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम-2023 लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें: चुनावी रंग में रंगीं कंगना, 'चाय पर चर्चा' के बाद मंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया लंच