Himachal Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को वोटिंग होनी है. ऐसे में यहां नेताओं के वार-पलटवार करते हुए जुबानी हमले तेज हो गए हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.


एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, "प्रचार के दौरान हमें रोका गया, हमारे ऊपर हमले हुए," कांग्रेस का पूरा सिस्टम झूठ पर ही टिका है. हर तरफ कांग्रेस का झूठ दिखाई देता है. मेरे लिए भी कई झूठ बोले गए. उन्होंने कहा कि मेरे लिए जो झूठ बोले जा रहे हैं, लेकिन जनता सब देख रही है. 


'विकास ही हमारा मेन एजेंडा'
कंगना रनौत ने इंटरव्यू के दौरान कहा, हमारा मुख्य एजेंडा विकास है. लेकिन कांग्रेस छीनने की बात करते हैं. ये लोग देश के विलन हैं. कांग्रेस देश के दुश्मनों के साथ मोहब्बत दिखा रही है. भगवान राम के साथ कांग्रेस प्यार नहीं कर रही है, राम भक्तों के साथ कांग्रेस प्यार नहीं दिखा रही है.कंगना ने आगे कहा राहुल गांधी के पास कोई कनेक्ट नहीं है. राहुल गांधी ने गरीबी सिर्फ किताबों में पढ़ी. सोनिया गांधी ने भी तिगड़म करके सत्ता को मैनेज किया. राहुल गांधी विदेशी हैं."


 



जीत के हिमाचल छोड़ने के आरोप पर क्या कहा?
दरअसल कांग्रेस कंगना रनौत पर ये आरोप लगाती आई है कि कंगना अगर चुनाव जीत गईं तो वे हिमाचल में नहीं रुकेंगी मंडी चली जाएंगी. इस पर जवाब देते हुए बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा, "मैं चुनाव के बाद कहीं नहीं जा रही हूं. अगर मैं चुनाव जीत गई तो मैं यहीं रहूंगी. अभी भी मैं जब मनाली आती हूं तब सभी को पता रहता है कि कंगना आई हुई है. मेरे रूट्स यहीं हैं."


कंगना रनौत ने आगे कहा, "मुझे किसी पद की उम्मीद नहीं है. अगर में जीत कर आती हूं तो मुझे किसी पद का लालच नहीं है, लेकिन जब आप अच्छा करते हैं तो आपको अच्छा ही मिलता है."


ये भी पढ़ें


'कंगना रनौत का अपमान करती है कांग्रेस, लेकिन...', मंडी में बोले पीएम मोदी