'...उनके पास चूड़ियां भी न हो, हम पहना देंगे', कंगना रनौत ने पाकिस्तान का जिक्र कर क्या कहा?
Kangana Ranaut News: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता पाकिस्तान समर्थित बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आकर आरक्षण को खत्म करना चाहती है.
Himachal News: मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत ने विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधा. कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस के नेता एक के बाद एक पाकिस्तान समर्थित बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा,''वह तो यह कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं. अगर उन्होंने चूड़ियां नहीं पहनी है, तो हम उन्हें चूड़ियां पहना देंगे."
कंगना रनौत ने तंज करते हुए कहा कि पाकिस्तान को आटा और बिजली चाहिए. यह हो सकता है कि उनके पास चूड़ियां भी न हो. कंगना ने कहा कि देश कांग्रेस नेतृत्व वाली अस्थिर और कमजोर सरकार नहीं चाहता. देश ने यह नहीं चाहता कि उसे कोई कमजोर प्रधानमंत्री मिले. कंगना रनौत ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश का मजबूती के साथ नेतृत्व कर रहे हैं.
कांग्रेस को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिख रहा- कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता इतना ज्यादा डर चुके हैं कि उन्हें सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बीते दिनों कहा कि पाकिस्तान के पास भी एटम बम है. उसने चूड़ियां नहीं पहन रखी है. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का भी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह कहते दिख रहे थे कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा जरूरी है.
कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आकर आरक्षण को खत्म करना चाहती है. कांग्रेस पार्टी के नेता चाहते हैं कि दलित और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर मुसलमान को दे दिया जाए, लेकिन देश में यह सब नहीं होने दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के लिए जान की बाजी लगा देंगे. वे न तो संविधान में किसी को हाथ लगाने देंगे और न ही आरक्षण छीनने देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण के पक्ष में नहीं है. कंगना रनौत ने कहा कि जनता का एक-एक वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करेगा. ऐसे में जनता को कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब नहीं करना है.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए 40 नामांकन पाए गए सही, इस क्षेत्र के उपचुनाव के लिए छंटनी प्रक्रिया रुकी