Kangra Airport Expansion: कांगड़ा एयरपोर्ट होगा और भी ज्यादा आलीशान, 339 भवनों 270 दुकानों को हटाकर किया जाएगा विस्तार
Himachal News: अब कागंडा एयरपोर्ट को और भी आलीशान बनाया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है. 41 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है. इसके दायरे में आने वाले भवनों और दुकानों को हटाया जाएगा.
Kangra Airport Expansion News: हिमाचल प्रदेश में बेहतर हवाई यात्रा के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. सरकार की ओर से कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) के विस्तार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने इसके लिए 41 हेक्टेयर भूमि का चयन भी कर लिया है. कांगड़ा, शाहपुर और धर्मशाला उप मंडल के लोक निर्माण विभाग ने कुल तीन स्थानों को चिन्हित कर लिया है. इसमें सबसे ज्यादा जमीन कांगड़ा सब डिवीजन से चिन्हित की गई है. कांगड़ा सब डिवीजन से 35 हेक्टेयर भूमि और 177 भवन एयरपोर्ट के दायरे में आएंगे.
प्रभावितों को 223 करोड़ का मिलेगा मुआवजा
जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया है कि कांगड़ा सब डिविजन में 23 हेक्टेयर भूमि प्राइवेट है. इसी तरह शाहपुर में 6.39 में से 2.44 हेक्टेयर भूमि प्राइवेट है. वर्तमान सर्किल रेट के मुताबिक इस भूमि का मुआवजा 223 करोड़ रुपए बनता है. धर्मशाला उपमंडल में 155 जबकि शाहपुर से सात भवन एयरपोर्ट के दायरे में आएंगे. एयरपोर्ट विस्तार की जद में 270 दुकानें भी आनी हैं. साथ ही 143 गौशाला, 11 मंदिर, 4 स्कूल, दो पेट्रोल पंप और दो सरकारी भवन के साथ दो सरकारी स्कूल भी इस भूमि में आएंगे.
मांझी घाट पर पुल बनने की आएगी रिपोर्ट
एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए पुणे से वैज्ञानिकों की टीम ने गग्गल बाजार के पास मांझी घाट पर बने पुल का सर्वे किया है. इस टीम को डीसी कांगड़ा की ओर से बुलाया गया था. यह टीम आने वाले तीन महीने में कांगड़ा के उपायुक्त को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. अगर रिपोर्ट में मांझी घाट पर पुल बनाने की मंजूरी मिलती है, तो एयरपोर्ट का विस्तारीकरण हो जाएगा.
काम विजिबिलिटी में उड़ सकेंगी फ्लाइट
मौजूदा वक्त में कांगड़ा एयरपोर्ट 1 हजार 259 एकड़ में फैला हुआ है. यह एयरपोर्ट समुद्र तल से 2 हजार 492 फीट की ऊंचाई पर है. कांगड़ा एयरपोर्ट का रनवे 1 हजार 372 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है. इस एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम दो चरणों में पूरा होना है. पहले चरण में 1 हजार 900 मीटर और दूसरे चरण में 3 हजार 100 मीटर का विस्तारीकरण होगा. विस्तारीकरण का काम पूरा होने के बाद कम विजिबिलिटी में भी इस एयरपोर्ट से उड़ाने भरी जा सकेंगी.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: संजय रतन बोले- 'बंद हो इमरजेंसी में जेल गए नेताओं की पेंशन', बीजेपी सरकार देती थी 11 हजार