'...चुनाव लड़ने का फैसला लेकर गलती कर दी', BJP सांसद हर्ष महाजन का आनंद शर्मा पर निशाना
Kangra Lok Sabha Constituency: राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने दावा किया है कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की जीत होगी. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे.
Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में साथ में और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. प्रदेश की कांगड़ा संसदीय सीट पर भी मुकाबला हाई प्रोफाइल है. यहां कांग्रेस के आनंद शर्मा और बीजेपी के डॉ. राजीव भारद्वाज के बीच मुकाबला है. 71 साल की उम्र में आनंद शर्मा अपने जीवन का पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. आनंद शर्मा के चुनाव लड़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने बड़ा दावा किया है.
आनंद शर्मा ने कर दी बड़ी गलती- महाजन
राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि आनंद शर्मा ने चुनाव लड़ने का फैसला लेकर गलती कर दी है. उन्होंने कहा कि वह तो कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से संबंध भी नहीं रखते हैं. ऐसे में उनके यहां जमानत बचा पाना भी बेहद मुश्किल है.
हर्ष महाजन ने दावा किया, ''जिला कांगड़ा के साथ जिला चंबा से भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को लीड मिलेगी. अगर कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से संबंध रखने वाला कोई प्रत्याशी कांग्रेस ने चुनावी रण में उतर होता, तो शायद उसकी जमानत बच जाती. लेकिन, अब यह भी मुश्किल है.'' महाजन ने बताया कि टिकट मिलने के बाद आनंद शर्मा का उन्हें फोन आया, तब उन्होंने आनंद शर्मा को फोन पर कहा कि आपने टिकट लेकर गलती कर दी है.
CM सुक्खू के बयान पर भी पलटवार
हर्ष महाजन ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर आनंद शर्मा के कैबिनेट मंत्री बनने की बात कही थी.
हर्ष महाजन ने मुख्यमंत्री के बयान को लेकर कहा कि यह मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसे हैं. सपने देखने को तो नेता कुछ भी देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा एक हाई प्रोफाइल नेता हैं. वह तो कार्यकर्ताओं द्वारा खुद को छुआ जाना भी पसंद नहीं करते. हर्ष महाजन ने कहा कि आनंद शर्मा कांग्रेस में रहते हुए उनके भी नेता रहे, लेकिन उन्होंने हमेशा दिल्ली की ही राजनीति की उनका हिमाचल प्रदेश के साथ कोई ख़ास लेना-देना नहीं है.
'आप मुझे एक बार मारते हैं तो कई बार...', कंगना रनौत का विक्रमादित्य सिंह पर निशाना