Karnataka Assembly Election 2023: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और कर्नाटक में भले ही 2 हजार 500 किलोमीटर की दूरी हो. लेकिन, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में रह-रहकर हिमाचल प्रदेश का जिक्र आ रहा है. कभी कांग्रेस (Congress) शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Nagar Nigam Election) की हवा कर्नाटक ले जाने की बात कर रही है तो कभी बीजेपी (BJP) कर्नाटक के लोगों को हिमाचल प्रदेश की गलती से सीख लेने की बात कर रही है.


कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए थे. जनता को गारंटियां दी थीं, लेकिन अब हर गारंटी के नाम पर कमेटी का गठन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले तो जनता को गारंटी दी गई, लेकिन अब कमेटी का झुनझुना पकड़ा दिया गया है. कांग्रेस गारंटियों को पूरा करने के नाम पर कमेटी का गठन कर भाग जाती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारें जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही हैं.



गारंटी के नाम पर कमेटी का गठन


पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पहली कैबिनेट की बैठक में एक लाख रोजगार देने की बात कही थी. इसका कुछ नहीं हुआ. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपये देने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि जब पत्रकारों ने कांग्रेस सरकार से सवाल पूछा कि गारंटियों का क्या हुआ, तो उन्होंने कहा कि मामले में कमेटी का गठन कर दिया गया है. कमेटी बताएगी आगे क्या करना है.


झूठ बोलना कांग्रेस की आदत- पीएम मोदी 


प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार आम जनता को झुनझुना पकड़ा रही है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि दशकों से कांग्रेस की झूठ बोलने की आदत रही है. चुनाव से पहले जनता को वादे किए जाते हैं और जब जनता वादों के बारे में पूछती है, तो कहा जाता है कि कमेटी बना दी गई है.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: CPI-M की सुक्खू सरकार से मांग, किसान-बागवानों को मिले उचित मुआवजा