Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की मंडी (Mandi) सीट पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान कराए जाएंगे. यहां बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा विक्रमादित्य की निजी जिंदगी को लेकर की गई एक टिप्पणी को लेकर करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू (Suraj Pal Ammu) ने आपत्ति जताई है. 


धर्मशाला में मीडिया से बातचीत में करणी सेना अध्यक्ष अम्मू ने कहा, ''मैं अभी कंगना जी का स्टेटमेंट सुन रहा था. जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कंगना रनौत कर रही हैं. मुझे उस पर आपत्ति है. मुंबई में जगह कंगना रनौत को उद्धव ठाकरे के लोगों ने मुंबई के धमकी दी थी. तो करणी सेना ने उनकी सुरक्षा के लिए हजारों करणी सैनिकों शिवसेना के खिलाफ खड़ा कर दिया था. कारण यह था कि वह हिंदुस्तान की बेटी हैं. अच्छी एक्ट्रेस हैं लेकिन उनके बारे में शिवसेना ने अभद्र टिप्णी की तो करणी सेना ने उनका समर्थन किया.''


महिलाओं और बेटियों पर टिप्पणी से करणी सेना को आपत्ति- सूरज पाल
अम्मू ने कहा, ''लेकिन वही कंगना रनौत आज उस परिवार और महिला के बारे में टिप्पणी कर रही हैं तो करणी सेना को आपत्ति है. ये फिल्मों वाला सीन नहीं है कि नकली घोड़े पर दौड़ रही हैं और फिल्म में अच्छा दिख रहा है. चुनावी रण क्षेत्र है. देवभूमि हिमाचल है. अच्छे, सीधे और महेनतकश लोग रहते हैं. यहां पर कोई अभद्र भाषा का उपयोग करता है तो जनता जागरूक है. ये प्यारे, मीठे और शांत लोग हैं. अगर वहां जबरदस्ती उन परिवारों,बहन, बहू और बेटियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता है तो करणी सेना को आपत्ति है.''






महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते विक्रमादित्य - कंगना
कंगना रनौत ने पिछले दिनों विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह के बयान पर बिफरते हुए कहा था, ''उन्हें ज्यादा तवज्जो देना नहीं चाहिए क्योंकि वे हार रहे हैं. लेकिन  शहजादे के बारे में मैं यह जानती हूं उन्हें महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता.'' इसके साथ ही कंगना ने विक्रमादित्य के निजी जीवन पर भी टिप्पणी की थी.  


ये भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस ने वर्दी में रील्स बनाने पर लगाई रोक, एबीपी लाइव की खबर का असर