Himachal News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुरजनपुर गांव का एक वीडियो वायरल हो रह है. इसमें दो कश्मीरी व्यापारियों को एक महिला की ओर से वहां से जाने के लिए कहा जा रहा है. इस घटना का एक वीडियो, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला धमकाते हुए, ग्रामीणों से उनके व्यवसाय का बहिष्कार करने का आग्रह कर रही है और उन्हें 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर करते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो को कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनितिक दलों से जुड़े लोगों ने भी ट्वीट कर हिमाचल सरकार से जवाब मांगा है.
वायरल वीडियो में महिला कर रही है आग्रह
महिला दूसरों से आग्रह करते हुए सुनाई देती है कि 'हमें कश्मीरियों से क्यों खरीदना चाहिए. क्या वे हमें मुफ्त में चीजें देते हैं? अगर वे देते भी हैं, तो हमें उनसे कुछ नहीं खरीदना चाहिए.' वीडियो में युवक महिला से कहता है कि वे भी भारत से हैं, लेकिन जल्द ही वे कार्यक्रम स्थल से निकलते हुए दिखाई देते हैं. एक बुजुर्ग व्यक्ति सहित दोनों को जाने के लिए कहने से पहले, वह दोनों से कहती सुनाई देती है, 'जय श्री राम के नारे लगाओ.'
महिला ने कैमरामैन से वीडियो शूट करते रहने के लिए कहते हुए कहा, 'हिमाचल मत आओ. यह जमीन हिंदुओं की है, तुम्हें यहां कोई भी उत्पाद बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी.' बता दें कि दोनों व्यक्ति व्यवसाय के उद्देश्य से इस क्षेत्र में आए थे, लेकिन उनके प्रवास में शत्रुतापूर्ण व्यवहार के कारण व्यवधान उत्पन्न हो गया. हमीरपुर में अधिकारियों ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
कश्मीरी व्यापारी दूर-दूर तक करते हैं यात्रा
कश्मीरी व्यापारी अक्सर अपने राज्य से दूर-दूर तक यात्रा करते हैं और कश्मीर के पारंपरिक बाजार को दूर-दराज के क्षेत्रों में ले जाते हैं. ये व्यापारी, जो अपने साथ प्रसिद्ध पश्मीना शॉल, केसर, सूखे मेवे और जटिल रूप से तैयार किए गए हस्तशिल्प सहित कई तरह के सामान लाते हैं, कश्मीरी संस्कृति और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़ें: SP बद्दी इल्मा अफरोज के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, CM सुक्खू को साहस दिखाने की नसीहत