Himachal Pradesh News: धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले खालिस्तान के नारे, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Pro Khalistan Slogans in Dharamshala: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे के मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद दो संदिग्धों की पहचान की गई है.
![Himachal Pradesh News: धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले खालिस्तान के नारे, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस khalistan slogans written on wall in dharamshala kangra Himachal Pradesh Police Investigating before icc Cricket world cup match ANN Himachal Pradesh News: धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले खालिस्तान के नारे, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/64cd1e76abf3c6ed0e8f0982407b2e091696391385342743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Pro Khalistan Slogans News: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala) में क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे दीवारों पर लिखे गए हैं. यह घटना मंगलवार देर रात पेश आई है. कुछ खालिस्तान समर्थकों ने दीवार पर काले रंग से खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हैं. इस संबंध में पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. धर्मशाला पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 230/23 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद दो संदिग्धों की पहचान की गई है. सीसीटीवी में देखा गया कि संदिग्धों ने नारा लिखने के बाद उनकी तस्वीर खींची. पुलिस आरोपियों की खोज में लगी हुई है. जल्द ही इन आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी. धर्मशाला में इस तरह की घटना पेश आने से सुरक्षा-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं.
प्रतिबंधित संगठन SFJ की धमकी
इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक ऑडियो मैसेज भी वायरल किया जा रहा है. इसमें कथित तौर पर सिख फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप 2023 के फाइनल मैच को निशाना बनाने का दावा कर रहा है. बता दें कि सिख फॉर जस्टिस संगठन को भारत सरकार ने प्रतिबंधित किया हुआ है. इसके अलावा इसमें हिमाचल बनेगा खालिस्तान का जिक्र है. साथ ही कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लेने के लिए धर्मशाला में खालिस्तान समर्थन में झंडा बनाए गए हैं. भारत सरकार की ओर से खालिस्तान समर्थकों और कनाडा सरकार को सख्त संदेश के बाद प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस संगठन के नेता बौखलाए हुए हैं.
पहले भी विधानसभा के बाहर लिखे गए थे नारे
इस घटना को देखते हुए धर्मशाला और मैकलोडगंज इलाके में पांच अतिरिक्त पुलिस गश्त बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा स्थानीय खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बताया है कि पूरे घटनाक्रम की निगरानी की जा रही है. मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के दीवारों के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए थे. यहां हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र होता है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने पंजाब से की थी.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का CM सुक्खू पर पलटवार, कहा- प्रदेश का बेड़ा गर्क तो...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)