Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में नेशनल हाईवे- 5 पर पांगी नाला के नजदीक एक गाड़ी रविवार (4 फरवरी) को सतलुज नदी में गिर गई. जिस वक्त गाड़ी हादसे का शिकार हुई, उस वक्त इसमें तीन लोग सवार थे. हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. गाड़ी में सवार तीसरा युवक अब भी लापता है. लापता युवक तमिलनाडु का रहने वाला है और इसका नाम तिरु वेत्री है.


तमिलनाडु का रहने वाला लापता तिरु वेत्री ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेंद्र कड़गम पार्टी के बड़े नेता सैदयी दुराई सामी का बेटा है. तिरु वेत्री के लापता होने के बाद से ही तमिलनाडु में दुआओं का दौर चल रहा है. इस बीच तिरु वेत्री के पिता और बड़े उद्योगपति सैदयी दुराई सामी ने अपने बेटे के का पता लगाने वाले के लिए एक करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान किया है. तमिलनाडु में यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही है. सैदयी दुराई सामी चेन्नई के मेयर भी रह चुके हैं.


लगातार चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन
किन्नौर के उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया है कि लापता युवक को ढूंढने का काम लगातार जारी है. यहां एनडीआरफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. किन्नौर में इन दोनों पर माइनस डिग्री तक पहुंच रहा है. सतलुज नदी में गोते लगाने के लिए भी गोताखोरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


सर्च ऑपरेशन में परेशानी सामने आ रही है
स्थानीय प्रशासन ने ऑपरेशन में भारतीय नौसेना की मदद भी मांगी है. नदी में तापमान करीब -15 डिग्री तक हो जाता है. ऐसे में सर्च ऑपरेशन में परेशानी सामने आ रही है. किन्नौर के उपायुक्त अमित कुमार शर्मा ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें परिवार की ओर से उनके बेटे को ढूंढने वाले के लिए इनाम दिए जाने की जानकारी मिली है.


ये भी पढ़ें: Himachal News: दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान से मिले प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, हिमाचल के लिए मांगा यह बड़ा संस्थान