Himachal News: नौ दिन बाद सतलुज में मिला चेन्नई के पूर्व मेयर के बेटे का शव, पिता ने किया था एक करोड़ के इनाम का एलान
Kinnaur News: सोमवार दोपहर चेन्नई के पूर्व मेयर सैदयी दुराई सामी के बेटे वेत्री दुराई सामी का शव सतलुज नदी से बरामद किया गया. स्थानीय प्रशासन को नौ दिन बाद सर्च ऑपरेशन में कामयाबी मिली.
Himachal News: नौ दिन तक लगातार चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद किन्नौर जिला प्रशासन के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. स्थानीय प्रशासन ने आईटीबीपी, एनडीआरएफ, भारतीय जल सेना, होम गार्ड और एसडीआरएफ उत्तराखंड के जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन चला कर चेन्नई के पूर्व मेयर सैदयी दुराई सामी के बेटे वेत्री दुराई सामी का शव बरामद कर लिया है. स्थानीय प्रशासन को दोपहर बाद यह शव मिला. इस सर्च ऑपरेशन में महूनाग एसोसिएशन के गोताखोरों ने अहम भूमिका निभाई. अपने बेटे की तलाश को लेकर चिंतित पिता सैदयी दुराई सामी ने एक करोड़ रुपए का इनाम देने का भी ऐलान किया था.
4 फरवरी से लगातार जारी था सर्च ऑपरेशन
दरअसल, 4 फरवरी की दोपहर जिला किन्नौर के कल्पा इलाके में कशांग नाला के नजदीक एक गाड़ी सतलुज नदी में जा गिरी थी. घटना के वक्त इस गाड़ी में तीन लोग सवार थे. इनमें 32 वर्षीय गोपीनाथ जो तमिलनाडु का रहने वाला था, उसे इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया. दूसरा शख्स टेंजिन जो गाड़ी चला रहा था, उसके शव को उसी दिन बरामद कर लिया गया था. लेकिन, चेन्नई के रहने वाले 45 वर्षीय वेत्री दुराई सामी का शव नहीं मिल पा रहा था. नौ दिन तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ठंड के मौसम में गोताखोरों को पानी के अंदर जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. ठंड के कारण शाम होते ही सर्च ऑपरेशन को बंद करना पड़ रहा था, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद नौवें दिन सर्च टीम को यह कामयाबी मिली है.
डीजीपी संजय कुंडू ने की सर्च टीम की तारीफ
दोपहर बाद शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला भेजा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने किन्नर के डीएसपी हेडक्वार्टर नवीन जालटा और उनकी टीम के बेहतरीन काम को सराहा है. डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस ने पेशेवर, सम्पूर्ण और हिम्मत के साथ सर्च ऑपरेशन में कामयाबी पाई है.